Mumbai :- सिद्धिविनायक मंदिर में 14 करोड़ की 35 किलो गोल्ड प्लेटिंग का चढ़ावा, श्रद्धालु की पहचान गुप्त

मुंबई / गरिमा श्रीवास्तव :- श्रद्धा और आस्था का प्रतीक माने जाने वाले सिद्धिविनायक मंदिर में एक गुप्त श्रद्धालु ने 14 करोड़ का सोना चढ़ाया है। पूरे सोने की वजन 35 किलो बताई जा रही है।
यह चढ़ावा उस दौरान चढ़ा जब मंदिर सिन्दूर लेपन के लिए बंद था। सिद्धिविनायक मंदिर दान के मामले में देश के चुनिंदा मंदिरों में से शामिल है। यहाँ बहुत भारी संख्या में हर रोज़ श्रद्धालु एकत्रित होते हैं।
आपको बता दें कि यह गुप्त श्रद्धालु दिल्ली का रहने वाला है।
सिद्धिविनायक मंदिर ट्रस्ट के अध्यक्ष आदेश बांदेकर ने सोमवार को बताया, दान में मिले इस सोने का इस्तेमाल मंदिर के दरवाजे, छत और गुंबद में किया गया। बांदेकर ने दान दाता के नाम का खुलासा नहीं किया है।
सिद्धिविनायक मंदिर का निर्माण 19 नवंबर 1801 में किया गया था, तब यह बहुत छोटा था। श्रद्धालुओं की श्रद्धा और चढ़ावे से मंदिर का भव्य निर्माण किया गया।
इस भव्य मंदिर में हर वर्ष कोष में भारी मात्रा में सोना और रूपए एकत्रित होते हैं, पर यह पहली बार हुआ कि इतना ज़्यादा सोना किसी श्रद्धालु द्वारा चढ़ाया गया हो।