सभी खबरें

Galaxy Note 10 Lite आज हुआ भारत में लांच, जानिए यह मोबाइल क्यों है ख़ास

साउथ कोरियन टेक कंपनी samsung ने  Galaxy Note 10 की लगभग same कॉपी  Galaxy Note 10 Lite आज लांच कर दी गयी है। बता दें कि इस नए मोबाइल फ़ोन के फीचर्स  Galaxy Note 10 से काफी similar है। बस Samsung ने इस नए मोबाइल की कीमत को काम कर दिया है।

 

Galaxy Note 10 Lite की कीमत 38,999 रुपये से शुरू हो रही है. ये कीमत 6GB रैम वेरिएंट के लिए है. 8GB रैम वेरिएंट की कीमत 40,999 रुपये है।
सबसे महत्वपूर्ण बात यह है कि यह टेक्स्ट एक्सपोर्ट फीचर के साथ नए और एन्हांस्ड एस-पेन के साथ आया है, जिसके माध्यम से आप अपने विचारों को संक्षेप में लिख सकते हैं। पेन पर लगे शटर का ऑप्शन म्यूजिक भी प्ले (play) या पॉज (pause) कर सकता है।

इस विशेष मोबाइल फ़ोन में  नवीनतम कैमरा तकनीक, एस पेन (S.Pen), इमर्सिव डिस्प्ले( immersive display ) और लंबे समय तक चलने वाली बैटरी (long-lasting battery) जैसी प्रीमियम विशेषताएं हैं।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Back to top button