सभी खबरें
बैतुल : अज्ञात व्यक्ति की लाश मिलने से ग्राम में छाया सन्नटा
बैतुल से अनिल कजोड़े की रिपोर्ट – : थाना चिचोली के अंतर्गत ग्राम गोनिघाट ,महुपानी के बीच स्टेट हाइवे 26 के 100 से 150 फिट की दूरी पर अज्ञात व्यक्ति की लाश मिलने से क्षेत्र में सन्नटा छाया हुआ है थाना प्रभारी चिचोली दीपक परासर के द्वारा बताया गया 10 से 12 दिन पुरानी लाश है कल पोस्टमार्टम के बाद ही सारी बाते बता पाऊंगा।