दमोह : पेट्रोल डीजल मूल्य वृद्धि के विरोध में युवक कांग्रेस ने निकाला मशाल जुलूस

पेट्रोल डीजल मूल्य वृद्धि के विरोध में युवक कांग्रेस ने निकाला मशाल जुलूस
दमोह से शंकर दुबे की रिपोर्ट : – पेट्रोल डीजल के लगातार बढ़ते दामों के विरोध में युवक कांग्रेस ने आज मशाल जुलूस निकालकर प्रदेश और केंद्र सरकार के विरुद्ध नारेबाजी की।
युवक कांग्रेस के प्रदेश व्यापी आवाहन पर आज शाम कांग्रेस के विभिन्न प्रकोष्ठ ने युवक कांग्रेस के बैनर तले जिला कांग्रेस कार्यालय से मशाल जुलूस निकाला। यह मशाल जुलूस बस स्टैंड,एवरेस्ट लॉज, घंटाघर से होता हुआ अंबेडकर चौक पहुंचा। इस मौके पर कांग्रेस ने मोदी सरकार पर जमकर निशाना साधा। मोदी सरकार पेट्रोल-डीजल के दाम वापस लो वापस लो के नारे लगाए। साथ ही प्रदेश और केंद्र सरकार के मुर्दाबाद के नारे भी कार्यकर्ताओं ने लगाए। इसी अवसर पर कुछ कार्यकर्ताओं ने कांग्रेस छोड़कर भाजपा का दामन थामने वाले निवर्तमान विधायक वेयरहाउसिंग कॉर्पोरेशन के अध्यक्ष राहुल सिंह गद्दार है के नारे भी लगाए। कांग्रेस की जिला अध्यक्ष अजय टंडन ने कहा कि गूंगी बहरी सरकार के कानों तक हमारी आवाज पहुंचे इसलिए मशाल जुलूस निकाला गया है। युवक कांग्रेस के जिला अध्यक्ष मंजीत यादव ने कहा कि केंद्र सरकार द्वारा लगातार पेट्रोल डीजल के दाम बढ़ाए जा रहे हैं जिससे पेट्रोल ₹100 के पास पहुंच गया है। कहीं-कहीं तो उससे भी अधिक दामों में बिक रहा है। जिससे आम जनमानस परेशान है। यदि सरकार ने शीघ्र ही बढ़े हुए दाम वापस नहीं दिए तो कांग्रेसी वृहद आंदोलन करेगी। युवक कांग्रेस के शहर अध्यक्ष अफजल खान ने कहा कि केंद्र सरकार और प्रदेश सरकार लगातार पेट्रोल डीजल और रसोई गैस के दाम बढ़ा रही है। यह सरकार गूंगी और बहरी है। इस अवसर पर सतीश जैन, कमला निषाद, अभिषेक डिम्हा, अमर राजपूत, मुरसलीन कुरैशी, रफीक खान, लकी राय, रमेश राठौर, अरविंद अवस्थी, मिर्ची अग्रवाल, शानू जुनेजा सहित बड़ी संख्या में लोग उपस्थित थे।