सतना कलेक्टर सत्येंन्द्र सिंह बने शिक्षक, बच्चो को पढ़ाया संस्कृत

मैहर से सैफी खान की रिपोर्ट:– शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय मे उस समय हड़कंप की स्थिति बन गयी जब सतना कलेक्टर सत्येंन्द्र सिंह अचानक विद्यालय का निरीक्षण करने पहुचें, विद्यालय परिषर मे शिक्षको के माथे पसीना आ गया।शिक्षको की धड़कन तब और भी ज़्यादा बढ गया जब कलेक्टर सतना ने कक्षा 8वीं मे प्रवेश किया,और बच्चो को संस्कृत अनुवाद बताने लगें।
फिर कलेक्टर महोदय और बच्चो के बीच ऐसा तालमेल बन गया जैसे एक शिक्षक और छात्र का। बच्चे मन लगाकर कलेक्टर की बातें सुन रहे थे।
फिर कलेक्टर और उनकी टीम क्षेत्रिय दौरे पर निकल गई।
माध्यान्ह भोजन का भी लिया जायजा:-
कलेक्टर सतना ने माध्यान्ह भोजन चखा उसमें कुछ कमियों के चलते रसोईयो को भोजन गुणवत्ता में सुधार व मेनू के आधार पर भोजन देने के निर्देश दिया ,साफ सफाई व विद्यालय में समतलीकरण करने व कक्षाओ मे पर्याप्त पंखे की व्यवस्था हेतु भी निर्देश दिए।
इस दौरान सतना कलेक्टर के साथ,मैहर एसडीएम,सीईओ,तहसीलदार व अन्य अधिकारी मौजूद रहे।
साथ ही साथ इटमा,पकरिया तथा सभागंज पंचायतो का निरीक्षण भी किया,इटमा पंचायत मे बाउँड्रीवाल पुताई और रोड समतलीकरण के आदेश दिए।
पकरिया पंचायत परिषर का समतलीकरण परिषर मे उपार्जन केन्द्र बनाने तथा तार फेसिंग के लिए निर्देश दिए।सभागंज पंचायत के मुख्य द्वार पर पेपर ब्लाक लगवाने के लिए निर्देश दिए।
वही घुनवारा स्टेडियम का जायजा भी लिया।