सभी खबरें

Bhopal : 28 मरीज़ों ने जीती कोरोना से जंग, तो 31 नए मामले आए सामने, बड़ी मुश्किलें

भोपाल से खाईद जौहर की रिपोर्ट – मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल (Bhopal) में कोरोना (Corona) का कहर थमने का नाम नहीं ले रहा हैं। यहां आए दिन कोरोना संक्रमण के नए मामले सामने आते जा रहे हैं। हालांकि राहत की बात ये है कि कोरोना संक्रमित मरीज़ ठीक भी हो रहे हैं। भोपाल में मंगलवार को 28 कोरोना से संक्रमित मरीज़ ठीक होकर अपने घर लौटे। जबकि नए 31 मामलों में समस्या बढ़ा दी हैं। 

इन नए 31 मामले के बाद भोपाल में कोरोना संक्रमितों की संख्या 449 हो गई हैं। जबकि, अभी तक कोरोना संक्रमित 13 मरीज़ों की मृत्यु हो चुकी हैं। 

इधर, मुख्य चिकित्सा और स्वास्थ्य अधिकारी प्रभाकर तिवारी (Prabhakar Tiwari) ने बताया कि सभी कोरोना संक्रमित 31 व्यक्ति को हॉस्पिटल (Hospital) में भर्ती किया गया हैं। इनके घर को एपिक सेन्टर घोषित कर 1 किमी क्षेत्र को कंटेन्मेंट क्षेत्र (Contaminated Area) घोषित किया गया हैं। इसके अलावा इन सभी की कॉन्ट्रेक्ट हिस्ट्री निकाली जा रही हैं। 

गौरतलब है कि राजधानी भोपाल और मिनी मुंबई (Mini Mumbai) कहे जाने वाला शहर इंदौर (Indore) इस समय कोरोना जैसी गंभीर महामारी से जंग लड़ रहा हैं। इन दोनों महानगरों की हालत चिंताजनक बनी हुई हैं।

 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Back to top button