सभी खबरें
पगलैट होगी सान्या मल्होत्रा की अगली फिल्म
- एकता कपूर कर रही है फिल्म को प्रोड्यूस
- लखनऊ में चल रही है शूटिंग
दंगल गर्ल सान्या मल्होत्रा की अगली फिल्म का नाम सामने आ गया है. वे 'पगलैट' नाम की फिल्म में नज़र आएगी. जिसे एकता कपूर प्रोड्यूस कर रही है.
सान्या ने शूटिंग की तस्वीरें अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर साझा की-
फिल्म के पहले शेड्यूल की शूटिंग लखनऊ में चल रही है. फिल्म का निर्देशन उमेश बिस्ट कर रहे है. एकता कपूर के साथ गुनीत मोंगा फिल्म को प्रोड्यूस कर रहे हैं. गुनीत के प्रोडक्शन हाउस सिख्या एंटरटेनमेंट ने शार्ट फिल्म का ऑस्कर जीतने वाली फिल्म 'पीरियड' को भी प्रोड्यूस किया था.