सभी खबरें
राजधानी में लगेगा कॉमेडी का तड़का, भोपाल आ रहे हैं ज़ाकिर खान
- सर्वाइवल इंस्टिंक्ट है शो का नाम
- भोपाल समेत कई शहरों में होगा शो का आयोजन
भोपाल। राजधानी के लोगों के लिए अच्छी खबर आई है. खासकर उन लोगों के लिए जो स्टैंड अप कॉमेडी को पसंद करते है. क्यूंकि स्टैंड अप कॉमेडियन ज़ाकिर खान भोपाल आ रहे है.
ज़ाकिर खान आगामी 7 दिसंबर को भोपाल आ रहे है. उनके शो का नाम “सर्वाइवल इंस्टिंक्ट” होगा. वे भोपाल के मिंटो हॉल में अपनी प्रस्तुति देंगे. शो के टिकट की दरें 499 से 1299 रुपए के बीच है. जिनको इच्छुक लोग इनसाइडर.इन वेबसाइट से प्राप्त कर सकते हैं.
बता दें कि ज़ाकिर भोपाल के अलावा जयपुर, जोधपुर, भुवनेश्वर, पटना और कोलकाता में भी इस शो की प्रस्तुति देंगे.