सभी खबरें
हबीबगंज यूको बैंक में लगी आग, आग लगने की बड़ी वजह आई सामने
.jpeg)
हबीबगंज यूको बैंक में लगी आग
भोपाल / गरिमा श्रीवास्तव:- कल सुबह एमपी नगर थाना क्षेत्र के Uco Bank में आग लग गई.. हांलाकि इस दुर्घटना में किसी के जान को कोई नुकसान नहीं हुआ….. आज आग लगने की मुख्य वजह सामने आई…. बता दें कि शॉर्ट सर्किट की वजह से यह आग लगी…इस दुर्घटना में नोट शॉर्टिंग मशीन पूरी तरह से जलकर राख हो गई…….
आग लगने के शुरूआती वक़्त की थोड़ी फुटेज कैमरा में क़ैद हो गई पर देखते ही देखते कुछ ही वक़्त में पूरा हॉल धुएं से भर गया….. घटना सुबह लगभग 6:38 की है…. शुरुआती दौर में शाखा का कार्य चार-पांच घंटे तक प्रभावित रहा, हालांकि उसके बाद बैंक का काम शुरू किया गया….,