भोपाल:- कोरोना वैक्सीन के ड्राई-रन की तैयारियां पूरी, हर केंद्र पर इतने लोगों को पहले चरण में लगेगी वैक्सीन

भोपाल:- कोरोना वैक्सीन के ड्राई रन की तैयारियां पूरी, हर केंद्र पर इतने लोगों को पहले चरण में लगेगी वैक्सीन
भोपाल:– भोपाल में कोरोना वैक्सीन के dry-run की तैयारियां पूरी हो चुकी है. शनिवार को भोपाल के तीन केंद्रों पर dry-run किया जाएगा.
बता दें कि dry-run के हर केंद्रों पर 25 लोगों को बुलाया जाएगा. वैक्सीनेशन के लिए प्रशासन ने सिविल डिस्पेंसरी गोविंदपुरा जेके अस्पताल और सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र गांधीनगर को चुना गया है..
टीका लगाने के बाद उन्हें निगरानी कक्ष में आधे घंटे के लिए बैठाया जाएगा. टीका लगने के बाद एक एसएमएस आएगा. इसमें लिखा होगा कि आपको सफलतापूर्वक कोरोना का टीका लगा दिया गया है. दूसरा टीका लगाने की तारीख के बारे में बाद में एसएमएस भेजा जाएगा.
इस ड्राई रन और वैक्सीनेशन की तैयारियों के लिए आज स्वास्थ्य आयुक्त संजय गोयल ने जेपी अस्पताल में अधिकारियों के साथ बैठक की और इन विषयों पर सभी अधिकारियों से जानकारी ली. इसमें कलेक्टर अविनाश लवानिया भी मौजूद रहे..
ड्राई रन के दौरान कोविड-19 के नियमों का ध्यान रखा जाएगा.. यह dry-run असली टीकाकरण के जैसा ही होगा
स्वास्थ्य मंत्री का बड़ा ऐलान, देश में सभी को मुफ्त में मिलेगी कोरोना वैक्सीन
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री ने कोरोना Vaccine को लेकर बड़ा ऐलान किया है.उन्होंने कहा कोरोना वैक्सीन दिल्ली में ही नहीं बल्कि पूरे देश में फ्री होगा. आज जब उनसे सवाल किया गया कि 'कोरोना वैक्सीन जैसे दिल्ली में फ्री होगी क्या वैसे ही सभी राज्यों में भी फ्री होगा' जिस पर केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ.हर्षवर्धन ने जवाब दिया कि देश के सभी राज्यों में कोरोना वैक्सीन मुफ्त मिलेंगे…
बता दें कि बिहार विधानसभा चुनाव के पहले ही बिहार में कोरोना वैक्सीन मुफ्त बांटने की बात बीजेपी ने कही थी. जिसके बाद कई अन्य राज्यों ने भी वैक्सीन को अपने-अपने राज्यों में मुफ्त देने का ऐलान किया था..
तो वही आज केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री ने बड़ा एलान करते हुए कहा कि पूरे देश भर में कोरोना वैक्सीन मुफ्त मिलेंगी
अफवाहों पर न दें ध्यान :-
Vaccine को लेकर फैली अफवाहों पर स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि देश के लोगों को मेरी अपील है कि वो किसी भी अफवाह में न जाएं। भारत की सरकार देश के लोगों को COVID19 से सुरक्षित रखना चाहती है, वैक्सीन का विकास उसी प्रक्रिया का हिस्सा है.