सभी खबरें

अमेरिका ने भारत को किया सचेत, कहा – पाक स्थित हमले की तैयारी में हैं कई आतंकी सगंठन

अमेरिका ने भारत में बड़े आतंकी हमले की जताई आशंका 

बड़े हमले की फ़िराक में आतंकी संगठन : अमेरिका 

हाल ही में अमेरिका द्वारा भारत में बड़े आतंकी हमले की आशंका जाहिर की गई है | इसके तहत, अमेरिका का कहना है कि जम्मू-कश्मीर से अनुच्छेद 370 हटाए जाने के बाद पाकिस्तान से कई आतंकी संगठन भारत में बड़े हमले की फ़िराक में हैं | खबरों के अनुसार, इंडो-पैसिफिक सिक्योरिटी अफेयर्स के सहायक सचिव रान्डेल श्रीवर का कहना है कि मुझे लगता है कि कश्मीर को लेकर भारत के फैसले के बाद सीमा पार से कई बड़े हमले को अंजाम दिया जा सकता है |  हालांकि, मुझे नहीं लगता है कि चीन इस प्रकार के हमले का समर्थन करेगा या उसे सही ठहरायगा |

वहीं, पेंटागन ने बयान जारी कर कहा कि चीन ने पाकिस्तान का अंतरराष्ट्रीय मंच पर साथ दिया है | वैसे बता दें कि कुछ दिन पहले ही सेना प्रमुख जनरल बिपिन रावत (General Bipin Rawat) ने कहा था कि पाकिस्तान ने बालाकोट को फिर सक्रिय कर दिया है और लगभग 500 घुसपैठिए भारत में घुसने की तैयारी में हैं | अधिकारी प्रशिक्षण अकादमी में उन्होंने मीडिया से कहा था कि पाकिस्तान ने हाल ही में बालाकोट को फिर सक्रिय कर दिया है | इससे इस बात का पता चलता है कि बालाकोट प्रभावित, क्षतिग्रस्त और नष्ट हुआ था |

इसी के साथ, जनरल रावत द्वारा कहा गया था कि आतंकवादियों की हमारे इलाके में घुसपैठ करवाने के लिए पाकिस्तान संघर्षविराम उल्लंघन करता है | हम जानते हैं कि संघर्षविराम उल्लंघन से कैसे निपटा जाए, हमारी फौज जानती है कि खुद को कैसे पोज़िशन करें, और कैसे कार्रवाई करें… हम सतर्क हैं, और यह सुनिश्चित करेंगे कि घुसपैठ की अधिक से अधिक कोशिशें नाकाम साबित हों | 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Back to top button