लगातार चौथे दिन भी ठप रहा मैहर अल्ट्राटेक सीमेंट प्लांट का उत्पादन
- पीएफ की मांग कर रहे है मजदूर
- आज था हड़ताल का चौथा दिन
सतना/मैहर। अल्ट्राटेक सीमेंट प्लांट के मजदूर पिछले चार से हड़ताल पर है. वे पीएफ की मांग को लेकर हड़ताल कर रहे है. मजदूरों का आरोप है कि प्लांट के जिम्मेदार अफसर उनकी बात नहीं सुन रहे हैं और जिस नीति से उन्होंने पीएफ निर्धारित किया है. उसे मानने को हम लोग बिल्कुल भी तैयार नहीं है.
गौरतलब है कि हड़ताल के चौथे दिन भी कोई निर्णायक नतीजा नहीं निकल पाया. जिससे कि मजदूरों की समस्या का हल हो सके.
मजदूरों को आज आम आदमी पार्टी के नेता पुष्पेंद्र सिंह का साथ मिला. उन्होंने कहा- “मजदूरों के इस हक की लड़ाई को अंतिम सांस तक हम सब मिलकर लड़ेंगे. मैहर कर्मचारियो के अधिकार के लिए आम आदमी पार्टी उनके साथ साथ खडी़ है.” मजदूरों ने सिंह के इस समर्थन पर विश्वास जताया.
इस मामले से जुडी ताजा खबर यह है कि पुलिस ने हड़ताल पर बैठे मजदूरों को कड़ाके की ठंड के बावजूद ठंडे पानी की बौछार द्वारा तितर-बितर करने की कोशिश की है.