सभी खबरें

Supreme Court के फैसले पर Salman Khan के पिता क्यों बोले 5 एकड़ भूमि पर मस्जिद नहीं ,शिक्षा का मंदिर बनाएं???

Supreme Court के फैसले पर Salman Khan के पिता क्यों बोले 5 एकड़ भूमि पर मस्जिद नहीं ,शिक्षा का मंदिर बनाएं???

सलमान खान(salman khan) के पिता और दिग्गज पटकथा लेखक और फिल्म निर्माता सलीम(saleem khan) खान ने अयोध्या मामले पर फैसले पर जोरदार रिएक्शन दिया
नई दिल्ली: शनिवार को सलमान खान के पिता सलीम खान अयोध्या मामले पर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए कहा की अयोध्या में मुस्लिमों को दी जाने वाली 5 एकड़ भूमि पर स्कूल बनाया जाना चाहिए
सुप्रीम कोर्ट के फैसले पर सलीम खान ने कहा कि भारत के मुस्लिमों को मस्जिद की नहीं बल्कि स्कूल की जरूरत है
आपको बता दें अयोध्या विवाद पर सुप्रीम कोर्ट के ऐतिहासिक फैसले का स्वागत करते हुए बॉलीवुड के तीन अभिनेताओं सलमान (salman) सोहेल (sohail) और अरबाज(arbaz) के पिता ने
कहा कि पैगंबर ने इस्लाम की दो खूबियां बताई हैं जिसमें प्यार और क्षमा शामिल है अब जब इस कहानी का दी एंड (अयोध्या विवाद) हो गया है, तो अब सभी मुस्लिमों को इन दो विशेषताओं पर चल कर आगे बढ़ना चाहिए हम सभी मोहब्बत के साथ आगे बढ़े और अपने भविष्य को मजबूत करें 
“मोहब्बत जाहिर करिए और माफ करिए”और अब इस मुद्दे को फिर से मत कुरेदिये …हमें यहां से आगे बढ़ना है ,है ऐसा सलीम खान ने मुस्लिम समुदाय से अपील की है

अब भारतीय समाज परिपक्व होने की बात करेगा :-
सलीम खान ने कहा कि अब भारतीय समाज भी परिपक्व होने की बात करेगा”फैसला आने के बाद जिस तरीके से शांति और सौहाद्र कायम रहे। यह वाकई में प्रशंसनीय है”अब इसे स्वीकार कीजिए और एक पुराना विवाद खत्म कीजिए मैं तहे दिल से इस फैसले का स्वागत करता हूं , मुस्लिमों को अब इसकी चर्चा नहीं करनी चाहिए। जगह-जगह उनको अपनी बुनियादी समस्याओं पर चर्चा करनी चाहिए और इसे हल करने की कोशिश करनी चाहिए मैं ऐसी चर्चा इसलिए कर रहा हूं क्योंकि हमें स्कूल और अस्पताल कि वाकई में बेहद जरूरत है, अयोध्या में मस्जिद के लिए मिलने वाली 5 एकड़ जगह पर एक बेहतर कॉलेज बने तो समाज का बेहतर होगा”


हमें मस्जिद की जरूरत नहीं नमाज तो हम कहीं भी पढ़ लेंगे :-

सलीम खान ने कहा भारत देश में अब हमें मस्जिद की जरूरत नहीं ,” नमाज तो हम कहीं भी पढ़ लेंगे ट्रेन में प्लेन में जमीन पर कहीं भी पढ़ लेंगे लेकिन हमें बेहतर स्कूल की जमीनी जरूरत है, तालीम अच्छी मिलेगी तो 22 करोड़ मुस्लिमों को इस देश की बहुत सी कमियां समझ आएगी और समस्या खत्म होगी और एक बेहतर कल होगा। 
कभी फिल्मों का फार्मूला देने वाले लेखक ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी शांति पर जोर देते हैं, उन्होंने कहा मैं प्रधानमंत्री से बिल्कुल सहमत हूं आज हमें शांति की जरूरत है।  हमें अब अपने देश पर फोकस करने के लिए शांति चाहिए हमें अपने भविष्य  के बारें में सोचने की जरूरत है।  हमें पता होना चाहिए कि शिक्षित समाज में बेहतर भविष्य ही मुख्य मुद्दा है, साथ ही साथ हमें यह ध्यान रखना चाहिए की कई मुस्लिम तालीम से पिछड़े हैं, इसलिए मैं दोहराता हूं कि आइए हम इस अयोध्या विवाद को यहीं खत्म करें और एक नई शुरुआत करें”

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Back to top button