कमाई के मामले में फिल्म बाला आगे जानिए अभी तक कमाए कितने करोड़

कमाई के मामले में फिल्म 'बाला' आगे, जानिए अभी तक कमाए कितने करोड़ ??????
Film Bala :- 08 नवंबर यानी शुक्रवार को रिलीज़ हुई फिल्म बाला बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा रही है। बता दें कि फिल्म बाला रिलीज़ होने से पहले सुर्खियों में बनी हुई थी। जिसे देख़ते हुए माना जा रहा था कि फिल्म बॉक्स ऑफिस पर जरूर कुछ कमाल दिखाएगी। अंदाज़ा लगाया जा रहा था कि फिल्म का कलेक्शन भी अनुमान के मुताबिक ही होगा जिसपर फिल्म पूरी तरह खरी उतरी है।
आयुष्मान खुराना, भूमि पेडनेकर और यामी गौतम स्टारर फिल्म 'बाला ' करीब 3000 पर्दो पर रिलीज हुई है। फिल्म 'बाला' दर्शकों को खूब लुभा रही है। आम आदमी की जिंदगी और परेशानियों पर आधारित इस फिल्म ने दर्शकों का दिल जीत लिया है। इस फिल्म में भरपूर कॉमेडी और ज़बरदस्त ड्रामे को बेहतरीन तरीके से दर्शाया गया है एवं आयुष्मान खुराना के साथ घटते बालो की घटना को बहुत ही अच्छी तरह से दिखाया गया है। फिल्म दर्शकों को बांधे रखने में सफल हुई।
वही अगर कमाई की बात करें तो बॉक्स ऑफिस पर फिल्म ने अभी तक करीब 24 से 26 करोड़ की कमाई कर ली है। अगर फिल्म के ओपनिंग डे कलेक्शन की बात करे तो फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर करीब 10 करोड़ का कलेक्शन किया। जबकि दूसरे दिन भी फिल्म ने अपना ज़बरदस्त प्रदर्शन जारी रखते हुए करीब 14 -16 करोड़ की कमाई ली थी।
फिल्म की लोकप्रियता को देख़ते हुए तो यह तक माना जा रहा है की 'बाला' सिनेमा घरों में अभी और धमाल मचाएगी और जो दर्शको को कॉमेडी फिल्म देखना पसंद करते है। यह फिल्म उन सभी के लिए एक बेहतरीन एंटरटेनमेंट है।