सभी खबरें

पुलिस द्वारा बच्चों को दी गई सड़क सुरक्षा की जानकारी

 

  • बच्चों को दी गई सड़क सुरक्षा की जानकारी

Satna से संवाददाता सैफी की रिपोर्ट :- केंद्र सरकार द्वारा चलाये जा रहे 31वे सड़क सुरक्षा अभियान के तहत आज झुकेही में पुलिस द्वारा बच्चो को सड़क सुरक्षा की जानकारी दी गई। पुलिस अधीक्षक सतना , रियाज इकबाल के दिशा निर्देशानुसार एवं थाना प्रभारी अमदरा निरीक्षक , अरुण मर्सकोले के मार्गदर्शन में चौकी प्रभारी झुकेही , योगेश कुमरे के द्वारा 31 वा राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा सप्ताह के मद्देनजर झुकेही के शासकीय प्राथमिक शाला पलोहा मैं जाकर यातायात संकेतों एवं उल्लंघन करने पर उनसे होने वाली दुर्घटनाओं के संबंध में जानकारी दी गई।
इस जानकारी में बच्चों को बताया गया कि जब भी सड़क पार करें तो अपने दाहिने और बाएं तरफ अच्छी तरह से देख ले तभी सड़क पार करें। साथ ही बताया गया कि उनके घर में उनके पापा या बड़े भाई मोटरसाइकिल चलाएं तो हमेशा उन्हें हेलमेट पहनने को कहें। इसी दौरान चौकी प्रभारी झुकेही के द्वारा यातायात संकेतों के संबंध में बच्चों से सवाल किए गए। जिनके हाजिर जवाब देने वाले 7 बच्चों  को उत्साहवर्धन हेतु पुरस्कृत भी किया गया एवं सभी बच्चों को चॉकलेट वितरण किया गया। पुलिस चौकी झुकेही स्टाफ के आरक्षक 750 विजय शर्मा भी वहां उपस्थित रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Back to top button