सभी खबरें

फटी जींस पर बवाल : मप्र के कृषि मंत्री बोले, हमारी नजर तो जाएगी, बढ़ती रहेगी दुष्कर्म की घटनाएं

मध्यप्रदेश/भोपाल – उत्तराखंड के सीएम तीरथ सिंह ने बीते दिनों महिलाओं के फटे जींस पहनने और बदन दिखाने को लेकर बयान दिया था। तीरथ सिंह ने महिलाओं के फटी हुई जींस पहनने पर कहा था कि ये कैसे संस्कार हैं, तीरथ सिंह रावत ने युवाओं के पश्चिम सभ्यता की ओर आकर्षित होने और संस्कार सीखने को लेकर भी बयान दिया था। जिसके बाद पूरे देश से सोशल मीडिया पर तीरथ सिंह के बयान के विरोध में तरह तरह की प्रतिक्रियाएं सामने आईं। देशभर की महिलाओं ने एक सुर में उत्तराखंड सीएम के बयान की निंदा की और कांग्रेस व अन्य राजनैतिक पार्टियों ने भी तीरथ सिंह के बयान को लेकर बीजेपी पर निशाना साधा है।

लेकिन इसी बीच अब इस विवाद में मध्यप्रदेश की भी एंट्री हो गई हैं। मध्यप्रदेश के कृषि मंत्री कमल पटेल ने सीएम तीरथ सिंह के बयान का समर्थन किया है जिससे अब प्रदेश में भी इसे लेकर बयानबाजी का दौर शुरु होते नजर आ रहा हैं। 

मंत्री कमल पटेल ने एक मीडिया संस्थान से खास बातचीत के दौरान उत्तराखंड के सीएम तीरथ सिंह के बयान का समर्थन किया। उन्होंने कहा कि अगर हमें बेटियों को सुरक्षित रखना है तो उन्हें मर्यादा में रखने की जरुरत हैं। कपड़े पहनने में मर्यादा होनी चाहिए। उन्होंने आगे कहा कि हम जब तक पाश्चात्य सभ्यता के पीछे जाएंगे तो दुष्कर्म की घटनाएं बढ़ेंगी। मंत्री कमल पटेल यहीं नहीं रुके उन्होंने एक कदम आगे बढ़ते हुए ये तक मांग की है कि देश में फटी हुई जींस पहनने पर प्रतिबंध लगाना चाहिए। उन्होंने कहा कि बदन दिखाना हमारी सभ्यता नहीं हैं। 

कृषि मंत्री कमल पटेल ने कहा कि अगर आप भी फटे कपड़े पहनेंगे तो उस पर हमारी नजर जाएगी। ठीक इसी तरह जब हमारी माता-बहनें फटे कपड़े पहनती हैं, तो उस पर लोगों की नजर जाती हैं। हमारी माताएं-बहनें हमारी इज्जत हैं और हमारी सम्मान हैं। इसलिए उनको फटे कपड़े नहीं पहनने चाहिए। 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Back to top button