सभी खबरें

छोटे शहर के बड़े इरादे वाले लड़के अयान के गाने ने You Tube पर मचाया धमाल , देखें विडियो

 

मनाली

कैसे एक छोटे शहर का लड़का अपने मेहनत और जूनून से आगे बढ़ सकता है यह हमलोगों को अयान से सीखना चाहिए। हिमाचल प्रदेश के मनाली के रहने वाले 'स्माल टाउन बॉय' अयान शर्मा द्वारा गाया गया पंजाबी सॉन्ग 'तेरे वारे' इस समय यूट्यूब पर धमाल मचा रहा है। आपको बता दें एक हफ्ते पहले रिलीज हुए इस गाने को अब तक 6 लाख से अधिक बार देखा जा चुका है। अपनी इस सफलता और इस लंबी दौड़ के बारे में यान बताते हैं कि बचपन से ही मुझे रचनात्मक की तरफ मेरा बहुत झुकाव था, चाहे वह अभिनय हो या गायन और या फिर निर्देशन। अयान के मुताबिक़ शुरुआती दिनों में उन्हें कई तरह की समस्याओं का सामना करना पड़ा था। करीब 15 साल पहले के वक्त को याद करते हुए अयान शर्मा कहते हैं कि मनाली से होने और उन दिनों सही विशेषज्ञता और संसाधनों के अभाव के चलते मैं हमेशा से इस बायत को लेकर कंफ्यूज रहता था कि मैं सिनिंग को अपने करियर के रूप में चुनूं या नहीं। 

रिस्क लेकर बढ़ाया संगीत के क्षेत्र में कदम 
अयान बताते हैं कि मेरी आवाज मॉड्यूलेशन कक्षाओं में मुझे थोड़ा विश्वास हुआ कि मैं गा सकता हूं, मुझे पता था कि यह भी मेरे लिए एक वास्तविक जुआ था। इसके बावजूद भी मैं रिस्क लेने से पीछे हैं हटा। अयान ने आगे बताया कि जनवरी 2020 में मैं दिल्ली में एक गीतकार से मिला, जिसने मुझे गाने के लिए 2 पंक्तियां दीं। हालांकि इस दौरान मैं सही से ताल नहीं पकड़ सका। जिसके बाद वहां मौजूद गीतकार ने उनका हौसला बढ़ाया और इस प्रोजेक्ट को आगे ले जाने को कहा। बकौल अयान इसके बाद मैंने रिकॉर्डिंग माइक पर अपना पदार्पण करने से पहले मैंने अपनी जिंदगी में पहली बार महीने भर के लिए संगीत की कक्षाएं लीं। 

स्विट्ज़रलैंड TO मुंबई का सफर 
बकौल अयान उन दिनों मैं जानता था (15 साल पहले) कि यह उद्योग एक असली जुआ है। अगर आप इस क्षेत्र में जैकपॉट मारते हैं, तो आप कितने समय के लिए हैं यह आपको नहीं पता होता है। अयान बताते हैं कि उन्हें अपनी इसी सोच के चलते एक बैकअप योजना बनानी पड़ी। होटल मैनेजमेंट की पढ़ाई के लिए स्विटजरलैंड गए। अयान ने बताया कि एक बार मैं वापस आ गया। मेरे पिता ने मुझे मुंबई में स्थानांतरित होने और अभिनय में अपने कौशल को चमकाने का अवसर दिया। लेकिन इससे पहले कि मैं जाने की योजना बनाऊं, मुझे एक बॉलीवुड फीचर फिल्म असिस्ट करने का अवसर मिल गया। वहीं फिल्म का काम समाप्त करने के बाद वे मुंबई शिफ्ट हो गए और अपनी एक्टिंग क्लासेस शुरू कर दीं। इसी दौरान उन्होंने गायन के क्षेत्र में कदम रखने के बारे में सोचा। 

तुम अपने आप को बेवकूफ बना रहे हो
अयान बताते हैं कि पूरी प्रक्रिया में मेरे दिमाग में सिर्फ 2 बातें थीं, पहली यहां तक ​​कि एक 5 साल का व्यक्ति भी गाने में सक्षम होना चाहिए। दूसरी एक छोटे शहर (मनाली) से होने के नाते मुझे यह साबित करना होगा कि जिस कैरियर-क्षेत्र में आप अपना पीछा करना चाहते हैं, उसके लिए सही माहौल नहीं है, यह कोई बहाना नहीं है क्योंकि आप सपने देखते हैं या चाहते हैं कि किसी भी चीज की कोई सीमा नहीं है। अयान ने संघर्ष के दिनों में अपने आस-पास के माहौल का जिक्र करते हुए बताया कि मुझे कई लोगों द्वारा कहा गया था, कि तुम अपने आप को बेवकूफ बना रहे हो। वापस लौट जाओ। वहीं कुछ संगीतकारों ने मुझसे कहा कि अपना गाना मुझे दे दो और खुद पर्दे के सामने जाकर अभिनय करो जो कि तुम्हारा मुख्य लक्ष्य है। मुझे बताया गया था कि मैं इसे बनाने में सक्षम नहीं हूं, इसलिए मैं एक पंजाब पॉप गाने 'तेरे वारे' के साथ दर्शकों के सामने आया। जो अब यूट्यूब पर शानदार तरीके से ट्रेंड कर रहा है और सभी प्रमुख संगीत प्लेटफॉर्म्स पर लगातार स्ट्रीम किया जा रहा है। 

https://youtu.be/GXmEnlzYYXY

रिस्क लेकर बढ़ाया संगीत के क्षेत्र में कदम 
अयान बताते हैं कि मेरी आवाज मॉड्यूलेशन कक्षाओं में मुझे थोड़ा विश्वास हुआ कि मैं गा सकता हूं, मुझे पता था कि यह भी मेरे लिए एक वास्तविक जुआ था। इसके बावजूद भी मैं रिस्क लेने से पीछे हैं हटा। अयान ने आगे बताया कि जनवरी 2020 में मैं दिल्ली में एक गीतकार से मिला, जिसने मुझे गाने के लिए 2 पंक्तियां दीं। हालांकि इस दौरान मैं सही से ताल नहीं पकड़ सका। जिसके बाद वहां मौजूद गीतकार ने उनका हौसला बढ़ाया और इस प्रोजेक्ट को आगे ले जाने को कहा। बकौल अयान इसके बाद मैंने रिकॉर्डिंग माइक पर अपना पदार्पण करने से पहले मैंने अपनी जिंदगी में पहली बार महीने भर के लिए संगीत की कक्षाएं लीं। 

 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Back to top button