सभी खबरें

बंडा : म.प्र.स्थापना दिवस पर बंडा के कई शासकीय विभागों में नहीं कि गई प्रकाश व्यवस्था

बंडा : म.प्र. स्थापना दिवस पर बंडा के कई शासकीय विभागों में नहीं कि गई प्रकाश व्यवस्था

बंडा से अक्षय रजक की रिपोर्ट 
द लोकनीति डेस्क सागर 

म. प्र. स्थापना दिवस 1 नंवम्बर को सामूहिक कार्यक्रमों का आयोजन किया जाता है लेकिन कोरोना संक्रमण के कारण इस बार सामूहिक कार्यक्रम आयोजित नहीं किये जा सके। हालाकि शासन ने समस्त शासकीय भवनों पर रात्रि में प्रकाश व्यवस्था करने के निर्देश दिए थे लेकिन कई शासकीय भवन ऐसे थे जिन्हें शासन के निर्देश की परवाह नहीं थी तो वही मीडिया द्वारा अधिकारियों से भवनों पर प्रकाश व्यवस्था की जानकारी लेने पर आनन फानन में प्रकाश व्यवस्था करवाई।
      यहां जगमगाते दिखाई दिये भवन


बण्डा के शासकीय भवनों उत्कृष्ट हायर सेकेन्डरी स्कूल, शा. मॉडल हाई स्कूल , नगर परिषद बंडा, महिला एवं बाल विकास, वन परिक्षेत्र अधिकारी, बीआरसीसी में शासन के निर्देशानुसार प्रकाश की व्यवस्था की गई थी।
     इन विभागों को स्थापना दिवस नहीं रहा याद


बंडा नगर के ऐसे विभाग भी है जिन्हे म.प्र. स्थापना दिवस याद भी नहीं रहा। जिसमें वरिष्ट कृषि विस्तार अधिकारी कार्यालय में प्रकाश व्यवस्था नहीं की गई थी । इस संबंध में जब वरिष्ट कृषि विस्तार अधिकारी रामविलास सविता से बात की गई तो उन्होने बताया कि मेरी तबीयत ठीक न होने के कारण छुट्रटी पर था। आदेश की जानकारी नहीं है। मैं अपनी गलती स्वीकार करता है। इसके बाद संबंधित अधिकारी ने दस मिनिट पर रिटन कॉल किया और बताया कि लाइट लगवाई जा रही है।
लोक निर्माण विभाग में भी प्रकाश व्यवस्था नहीं की गई थी। इस संबंध में एसडीओ सुरेश मिश्रा से बात करने पर जानकारी मिली कि उनकी चुनाव में जैसीनगर में डयूटी लगी है। मैं जानकारी लेकर बताता हूॅ। 
कनिष्ठ आपूर्ति अधिकारी का कार्यालय कौशल विकास केन्द्र से संचालित होता है। जिसके कारण म.प्र. स्थापना दिवस पर भवन पर प्रकाश व्यवस्था की जानकारी ली तो कनिष्ठ आपूर्ति अधिकारी प्रशांतप्रताप राजपूत ने बताया कि कौशल विकास केन्द्र पंचायत के अधीन है इसलिए वह प्रकाश की व्यवस्था करवाएंगे। 
लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग के भवन पर भी प्रकाश व्यवस्था नहीं की गई थी। इस संबंध में जब एसडीओ मेघराज सिंह ने बताया कि मैं चुनाव ड्रयूटी में हूॅ। इस संबंध में कार्यालय में बता दिया था। यदि प्रकाश व्यवस्था नहीं की गई तो कार्रवाही की जाएगी।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Back to top button