जबलपुर: अवैध शराब की तस्करी में लिप्त आरोपी गिरफ्तार, 80 लीटर कच्ची शराब जप्त

जबलपुर: अवैध शराब की तस्करी में लिप्त आरोपी गिरफ्तार, 80 लीटर कच्ची शराब जप्त
द लोकनीति डेस्क जबलपुर
थाना प्रभारी बेलखेड़ा लक्ष्मीकांत तिवारी ने बताया कि रविवार को विश्वसनीय मुखबिर से सूचना मिली कि ग्राम मेरेगांव हार में प्रवेश सिंह लोधी अपने खेत की टपरिया में एवं खेत के पास नाला में अवैध शराब छुपाकर रखे है। सूचना पर मेरेगांव हार मे प्रवेश सिंह लोधी के खेत की टपरिया के पास दबिश देते हुये घेराबंदी की। एक व्यक्ति पुलिस को देखकर टपरिया से निकलकर भागने लगा। जिसे घेराबंदी कर पकड़ा गया। नाम पता पूछने पर अपना नाम प्रवेश सिंह लोधी (30) निवासी ग्राम पावला का रहने वाला बताया।
चार प्लास्टिक के गुम्मो में भर कर रखी थी अवैध शराब
टपरिया की तलशी ली गयी तो टपरिया के पास 4 प्लास्टिक के गुम्मों में हाथ भट्टी की 60 लीटर कच्ची शराब तथा खेत के पास नाले मे 02 प्लास्टिक के गुम्मों में 20 लीटर कच्ची शराब रखी मिली। आरोपी प्रवेश सिंह लोधी से कुल 80 लीटर कच्ची शराब जप्त करते हुये आरोपी के विरूद्ध धारा 34(2) आबकारी एक्ट के तहत कार्यवाही की गयी। आरोपी को रंगे हाथ पकड़ने मे उपनिरीक्षक संजय पाण्डे, सहायक उपनिरीक्षक बी.पी. मरावी, संतोष ठाकुर, आरक्षक हरिनारायण , आनंद चैधरी, कैलाश, अमित पाण्डे की सराहनीय भूमिका रही।