सभी खबरें

दो बूंद जिंदगी की (पल्स पोलियों) अभियान को बाराबंकी जनपद ने 100% किया पूरा

दो बूंद जिंदगी की (पल्स पोलियों)  अभियान को बाराबंकी जनपद ने 100%  किया पूरा

भारत में पोलियों का अभियान यानि की देश का हर बच्चा पोलियों पीता हो ये कोई जरुरी नही लेकिन बाराबंकी जनपद ने अपने शत-प्रतिशत के लक्ष्य को हासिल किया है और अपने क्षेत्र के बच्चों को पोलियों पीलाने में कामयाबी हासिल की है।भारत को पोलियो से मुक्त कराने के लिए विश्व स्वास्थ्य संगठन के सहयोग से सघन पल्स पोलियो अभियान पिछले कई सालों से चलाया जा रहा है, ताकि अब कोई भी बच्चा पोलियो ग्रस्त न हो। इसको लेकर स्थानीय जनपद में पल्स पोलियो अभियान चलाया गया। जिसमें स्वास्थ्य विभाग द्वारा लक्ष्य के सापेक्ष 5 लाख 55 हजार से अधिक बच्चों को पोलियो दवा की खुराक पिलाई और शत प्रतिशत लक्ष्य हासिल कर लिया।

कार्यक्रम बना सफल

कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए 4455 स्वास्थ्य कार्यकर्ता शामिल हुए। साथ ही जिले में स्वास्थ्य विभाग की बी टीम किसी वजह से छूटे अन्य बच्चों को चिन्हित कर दवा पिलाने के लिए क्षेत्र में जाएगी। बता दें कि इस अभियान को सफल बनाने के लिए करीब 4 हजार 4 सौ 55 आशा, एएनएम समेंत स्वास्थ्य कार्यकर्ता द्वारा गांव-गांव डोर टू डोर पहुंचकर दवा पिलाई गई। साथ ही इस दौरान ईटों के भट्ठों, स्लम एरिया, फैक्ट्री आदि जगहों के साथ-साथ मोबाइल यूनिट ने शहर के हर वार्ड में तथा गांव की हर गली में जाकर लक्ष्य को पूरा करने का काम करेंगे। इसके साथ ही हर मकान, प्रतिष्ठान पर नंबर भी अंकित किया गया है।

 

 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Back to top button