पत्रकारिता की आड़ में हनीट्रैप चलाने वालों का ऑफिस होगा सीज! क्राइम ब्रांच की पूछताछ में आज डॉक्टर मरावी और युवती का होगा आमना-सामना
पत्रकारिता की आड़ में हनीट्रैप चलाने वालों का ऑफिस होगा सीज! क्राइम ब्रांच की पूछताछ में आज डॉक्टर मरावी और युवती का होगा आमना-सामना
भोपाल:– मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल से भी हनी ट्रैप का मामला सामने आया है लाइव इंडिया 24 * 7 नाम से ऑफिस चलाने वाले आरोपियों के ऑफिस सीज करने की बात भी पुलिस ने कही है. भैया आज हमीदिया अस्पताल के पूर्व अधीक्षक डॉ दीपक मरावी को पूछताछ के लिए क्राइम ब्रांच ने बुलाया है. ऐसा कहा जा रहा है कि आज डॉक्टर दीपक मरावी और युवती का आमना सामना होगा. क्राइम ब्रांच दोनों से ही पूछताछ करेगी. कल गणेश विसर्जन होने के कारण पुलिस इस मामले पर कार्रवाई नहीं कर पाई है. चैनल के बना लाल और अवधेश शर्मा को गिरफ्तार करके जेल भेज दिया गया है.
वही इस बात का बड़ा खुलासा हुआ है कि जो युवती डॉक्टर से मिलने उसके क्लीनिक गई थी, उस युवती का पति भी इन सारी बातों से अवगत था. जिस दौरान युवती क्लीनिक में थी उस दौरान उसका पति घर के बाहर ही मौजूद था.
यह पूरा मामला 50 लाख की ब्लैकमेलिंग का है. डॉ दीपक मरावी ने ही इस पूरे मामले में सबसे पहले शिकायत की थी. जिसके बाद आरोपियों को गिरफ्तार किया गया था.
वही क्राइम ब्रांच यह भी कह रही है कि इस मामले में कुछ और बड़े खुलासे हो सकते हैं इसीलिए आज एमपी नगर के प्रेस कांप्लेक्स में स्थित लाइव इंडिया24*7 के ऑफिस में क्राइम ब्रांच छानबीन करेगी… कैमरा कंप्यूटर इत्यादि की तलाशी ली जाएगी.