सभी खबरें

रैपर हनी सिंह ने तोड़ी चुप्पी , पत्नी के आरोपों को बताया झूठा 

पिछले कुछ दिनों से रैपर हनी सिंह सुर्ख़ियों में बने हुए हैं , उनकी वाइफ शालिनी सिंह ने उनपर डोमेस्टिक वॉयलेंस को लेकर शिकायत दर्ज करवाई थी   और  उनकी पत्नी ने परिवार पर भी गंभीर आरोप लगाए लेकिन इस पूरी घटना के दौरान  हनी सिंह ने चुप्पी साधी हुई थी वे  इस मुद्दे पर शांत थे और उनकी तरफ से कोई प्रतिक्रिया नहीं आ रही थी, मगर अब रैपर ने अपनी चुप्पी तोड़ी है और एक स्टेटमेंट जारी कर वाइफ द्वारा लगाए जा रहे सभी आरोपों को बेबुनियाद बताया है और सारी घटना को झूठा बताया है |  

 

हाल ही में हनी सिंह ने अपने सोशल मीडिया पर एक  स्टेटमेंट जारी कर लिखा कि- ये जो मेरी पत्नी शालिनी सिंह द्वारा मुझपर झूठे आरोप लगाए गए हैं | इसपर मैं दिल से बहुत दुखी महसूस कर रहा हूं,  ये सारे आरोप झूठे हैं | मैंने पहले कभी भी कोई पब्लिक स्टेटमेंट जारी नहीं किया है, मेरी लिरिक्स को जब क्रिटिसाइज किया गया था, जब मेरी हेल्थ को लेकर तरह-तरह की बातें की गई थीं जब निगेटिव मीडिया कवरेज की गई मैंने कभी भी स्टेटमेंट जारी नहीं किया,मगर इस बार मेरी चुप्पी इसलिए टूटी है क्योंकि आरोप मेरे परिवार पर लगाए गए हैं, मेरे बूढ़े मां-बाप और मेरी छोटी बहन, ये वो लोग हैं जब मेरे मुश्किल वक्त में मेरे साथ खड़े थे, ये सारे आरोप एकदम बेबुनियाद हैं | 

मैं 15 सालों से इस इंडस्ट्री से जुड़ा हुआ हूं और मैंने कई सारे आर्टिस्ट्स और म्यूजिशियन के साथ काम किया है, सभी को इस बारे में पता है कि मेरी पत्नी के साथ मेरी रिलेशनशिप कैसी है,मैं सिरे से इन सभी आरोपों को खारिज करता हूं. मगर मैं इसपर अब इससे ज्यादा कुछ नहीं बोलूंगा क्योंकि मामला कोर्ट में है,मुझे देश की न्यायिक व्यवस्था पर पूरा भरोसा है, मुझे भरोसा है कि जल्द ही सच सबके सामने आएगा | मैं इस दौरान अपने सभी फैंस और जानने वालों से ये अपील करूंगा कि सच को जाने बिना किसी भी तरह के नतीजे पर ना पहुंचें ,खासकर की तबतक जबतक कोर्ट से कोई फैसला नहीं आ जाता | 

 मुझे पूरा भरोसा है कि सत्य की जीत होगी , हमेशा की तरह मेरा साथ देने और मुझे इस मुश्किल वक्त में सपोर्ट करने के लिए आप सभी का शुक्रिया | 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Back to top button