जन आक्रोश यात्रा को लेकर पीसीसी ने जारी किए निर्देश

भोपाल। मध्यप्रदेश में विधानसभा चुनाव की तैयारी शुरू हो गई है। इसी कड़ी में एक और बीजेपी जन आशीर्वाद यात्रा निकाल रही है। दूसरी और कांग्रेस भी इसी तर्ज पर जन आक्रोश यात्रा निकालने जा रही है। जन आक्रोश यात्रा में कांग्रेस सरकार की विफलताओं को जनता को बताएगी। यात्रा का रोडमैप तैयार हो चुका है। वहीं जन आक्रोश यात्रा में कांग्रेस को नाराज नेताओं के ‘आक्रोश’ का डर भी सता रहा है।
जिसके चलते जन आक्रोश यात्रा से पहले कांग्रेस नाराज नेताओं को साधेगी। यात्रा की जिम्मेदारी संभाल रहे नेताओं को पीसीसी की तरफ से निर्देश दिए गए है। जारी पत्र में कहा गया है कि नाराज नेताओं की पहचान कर लिस्ट तैयार करें। यात्रा के आगमन के 3 दिन पहले इलाके के नाराज नेताओं को बड़े नेताओं से मुलाकात करवाने की रणनीति बनाई गई है। नाराज नेताओं को AICC सचिव, टीम लीडर्स और सह प्रभारी के साथ बैठक करवाई जाए। कांग्रेस की कोशिश है कि यात्रा के पहले नाराज नेताओं की नाराजगी दूर की जाए। नाराज नेताओं को मनाकर उन्हें यात्रा और चुनाव में एक्टिव करने की रणनीति बनाई जाएगी।