राम मंदिर :- रामलला के मंदिर निर्माण के लिए नहीं लेंगे सरकार से एक भी पैसा,न ही लेंगे कोई चंदा :- नृत्य गोपाल दास

- राम मंदिर निर्माण की तैयारियां जोरो शोरों से
- नृत्य गोपाल दास ने कहा हम सरकार से नहीं लेंगे एक भी रूपए
- भूमि पूजन के लिए किया प्रधजमंत्री समेत सभी मुख्यमंत्री और राजपाल को आमंत्रित
ग्वालियर / गरिमा श्रीवास्तव :– रामजन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के अध्यक्ष नृत्य गोपाल दास(Nritya Gopal Das) ने मंदिर निर्माण के लिए सरकार से एक भी रूपए नहीं लेने का बड़ा बयान दिया है। उन्होंने कहा हम रामलला के मंदिर (Rammandir) निर्माण के लिए सक्षम हैं हमें सरकार के एक भी रूपए की आवश्यकता नहीं है। मंदिर बनाने के लिए हम सरकार से एक भी रूपए नहीं लेंगे।
पन्ना (Panna) पहुंचे शंकराचार्य (Shankaracharya) ने भी सरकार से पैसा न लेने की बात कही है उन्होंने कहा है कि ट्रस्ट के पास 11 करोड़ रूपए हैं। नृत्य गोपाल दास ने यह भी कहा कि हम सरकार के पैसों के साथ साथ एक भी रूपए चंदा भी नहीं लेंगे।
नृत्य गोपाल दास ग्वालियर पहुंचे थे उन्होंने सभी राज्यों के मुख्यमंत्री और राज्यपालों को अयोध्या में राम जन्मभूमि के भूमि पूजन के लिए आमंत्रित किया है।
नृत्य गोपाल दास ने कहा कि हमने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पहले ही आमंत्रित कर लिया है।
नृत्य गोपाल दास ने कहा कि सरकार के पास पहले से ही कई समस्याएं हैं हम मंदिर निर्माण को लेकर पैसों की और मांग नहीं कर सकते हैं मन्दिर जनता के योगदान से बनेगा।