सभी खबरें

बैतूल :- महाशिवरात्रि मेले मे आयुष विभाग द्वारा निशुल्क स्वास्थ्य शिविर लगायें गए

  • आयुष विभाग ने लगाया स्वास्थ्य शिविर

बैतूल से अनिल कजोड़े की रिपोर्ट :-

कल शिवरात्रि के पावन पर्व पर महाशिवरात्रि मेले में निशुल्क स्वास्थ्य शिविर लगाया गया।
 जिला आयुष अधिकारी डा. अमृतराव बरड़े के निर्देशन मे महाशिवरात्रि(Mahashivratri) मेलों में निशुल्क स्वास्थ्य शिविर लगाए गए।

जिसमें आयुर्वेद एवं होमियोपैथिक चिकित्सा पद्धति द्वारा आगंतुको का स्वास्थ्य परीक्षण कर औषधियों का वितरण किया गया।

नोडल अधिकारी डा. योगेश चौकिकर से प्राप्त जानकारी के अनुसार “महाशिवरात्रि मेला” सोनाघाटी में 775 मरीज़ों का,जटाशंकर क़िला खंडारा में 357 मरीज़ों का,गुफ़ा मन्दिर बैतूल में 414 मरीज़ों का,नागदेव मेला मोरखा वि.ख.आमला में 460 मरीज़ों का,बारहलिंग मेला केरपानी में 207 मरीज़ों का,सालबरडी मेला मे 345 मरीज़ों का एवं भोपाली मेला मे 448 मरीज़ों का स्वास्थ्य परीक्षण कर आयुर्वेद एवं होमियोपैथिक औषधियों का वितरण किया गया।

 

 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Back to top button