राजधानी में शुरू हुआ सीरो सर्वे, 9200 घर किए चिन्हित

भोपाल/आयुषी जैन– मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में कोरोना वायरस की रोकथाम के लिए सरकार हर भरसक प्रयास कर रही है, सरकार ने संक्रमण को खत्म करने के लिए एक नई पहल शुरू की है..
सोमवार से राजधानी में सीरो सर्वे शुरू हो गया जहां अधिक मात्रा में कोरोना वायरस का संक्रमण है सर्वे उन क्षेत्रों की प्राथमिकता रहेगा..
यह एंटीबॉडी टेस्ट से जो रेंडम किया जाएगा इसके लिए भोपाल में 9200 को चिन्हित किया गया है पूरे शहर के 81 वार्ड में सर्वे किया जाएगा 55 टीमों को सर्वे के लिए भेजा गया है स्वस्थ व्यक्ति के ब्लड सैंपल लिया जाएगा वायरोलॉजी लैब में उसका एलाइजा टेस्ट होगा और संबंधित व्यक्ति को मैसेज के जरिए परिणाम भेजा जाएगा..
सीरो सर्वे शहर में 15 सितंबर तक चलेगा सर्वे टीम में एक नर्स एक पारी और 2 शिक्षाकर्मी और पुलिस का एक जवान रहेगा शहर के 85 वार्डों में यह सर्वे किया जाएगा यह रेंडम सर्वे है इसीलिए कोई व्यक्ति स्वयं इस सर्वे में शामिल नहीं हो सकेगा। इसमें चयनित किए गए घर और वहां के लोगों का ही सैंपल लिया जाएगा.
गौरतलब है सरकार ने यह कदम कोरोना वायरस की कड़ी को तोड़ने के लिए शुरू किया है जो कि 15 सितंबर तक चलाया जाएगा. सर्वे में चिन्हित क्षेत्रों घरों में रेंडम व्यक्तियों का टेस्ट लिया जाएगा जिसमें हर आयु वर्ग के लोग शामिल होंगे.