राज्यसभा : कृषि बिलों को लेकर राज्यसभा में हंगामे के बाद सदन की कार्यवाही स्थगित।
राज्यसभा : कृषि बिलों को लेकर राज्यसभा में हंगामे के बाद सदन की कार्यवाही स्थगित।
कृषि बिल का राज्यसभा में जमकर विरोध किया जा रहा है. विरोध को देखते हुए हंगामे के बाद सदन की कार्यवाही स्थगित कर दी गई है. आज केंद्रीय कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने कृषि बिल पेश की. जिसके बाद विपक्षी दलों ने जमकर हंगामा मचाया.
शिवसेना सांसद संजय राउत ने कहा है कि आज आप जो बिल ला रहे हैं जिसमें आपने कहा कि ये किसान के हित में है। क्या आप देश को आश्वस्त कर सकते हैं कि ये जो तीन बिल हैं ये मंज़ूर होने के बाद क्या हमारे किसानों की आय सच में डबल हो जाएगी और एक भी किसान इस देश में आत्महत्या नहीं करेगा.
प्रधानमंत्री ने कृषि बिल के बारे में कहा कि ये किसानों के लिए नई क्रांति है नई आज़ादी है। MSP और सहकारी खरीद की व्यवस्था खत्म नहीं की जाएगी, ये सिर्फ अफवाह है। तो क्या अकाली दल के एक मंत्री ने अफवाह पर भरोसा रखकर कैबिनेट से इस्तीफा दे दिया.
उनके साथ ही कांग्रेस सांसद ने भी इस बिल का विरोध किया है..
इस बिल पर केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने कहा है कि यह बिल पास हो जाने से किसानों को लाभ होगा.