सभी खबरें

साधु-संतों ने शिवराज सरकार की बढ़ाई चिंता, कंप्यूटर बाबा ने खोला मोर्चा, कर दिया ये ऐलान

भोपाल से खाईद जौहर की रिपोर्ट – मध्यप्रदेश (Madhya Pradesh) में जैसे जैसे दिन बीत रहे है वैसे वैसे प्रदेश की सियासत में उफान आ रहा हैं। दरअसल, प्रदेश की खाली पड़ी 28 विधानसभा सीटों (Assembly Elections) पर जल्द ही उपचुनाव (By Election) होने हैं। जिसको लेकर दोनों प्रमुख दलों ने इसकी तैयारी तेज़ कर दी हैं। 

जहां एक तरफ भाजपा (BJP) जमकर सभाएं कर रही है तो वहीं कांग्रेस (Congress) भी इससे पीछे नहीं हट रही हैं। वहीं, इसी बीच साधु-संतों ने शिवराज सरकार (Shivraj Government) की चिंता को और बढ़ा दिया हैं। साधु-संतों ने शिवराज सरकार के खिलाफ मोर्चा खोलने का बड़ा ऐलान कर दिया हैं। 

कंप्यूटर बाबा (Computer) ने साफ कहा है कि शिवराज सरकार के खिलाफ संत समाज लोकतंत्र को बचाने के लिए मैदान में उतरकर प्रचार प्रसार करेगा। कंप्यूटर बाबा ने बताया कि वो साधू संतों के साथ 22 सितंबर को मंदसौर (Mandsore) से भाजपा के खिलाफ प्रचार अपने अभियान का आगाज करेंगे।जिसका समापन भिंड (Bhind) में होगा। 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Back to top button