MP/खरगोन – कृषि मंत्री सचिन यादव ने किया मिर्च महोत्सव का आयोजन

कुषि मंत्री सचिन यादव ने किया मिर्च महोत्सव का आयोजन
हेमंत नागझीरिया की रिपोर्ट
कसरावद खरगोन। कृषि उपज मंडी में मिर्च महोत्सव का शुभारंभ किया गया जिसमें कृषि मंत्री सचिन यादव(Sachin Yadav) ने कहा कि इसका उद्देश्य मेहनतकश किसानों(Farmer) के परिश्रम को नया आयाम देना है। किसान इस फेस्टिवल(Festival) में वैज्ञानिकों से चर्चा कर वायरस या अन्य कृषि की जरूरतों पर बात करें। समझेंए यह अवसर है कृषि ज्ञान का। इस फेस्टिवल को किसान की जरूरत के अनुसार ही आयोजित किया गया है। यदि आप लोगों के पास किसी कंपनी की जरूरत के मुताबिक उपज और क्वालिटी(Quality) है तो कंपनी आपके पास आएगी और आपसे उपज खरीदने के लिए मजबूर होगी। उन्होंने आगे कहा कि किसानों को कृषि उत्पादक संस्थाएं बनाकर काम करना होगा। क्लस्टर बनाकर खेती को बढ़ावा दिया जाएगा। जिले के बेड़िया की मिर्च मंडी एशिया की दूसरी सबसे बड़ी मानी जाती है। एक बड़ा रकबा मिर्च का मंडी से लगा हुआ है। यादव ने कहा कि 15 दिन में कृषि वैज्ञानिक व अधिकारियों की समिति मिर्च के उत्पादन में परेशानियों का अध्ययन कर बेहतर खेती के लिए रिपोर्ट तैयार करेगी।
साथ ही कृषि मंत्री ने भरोसा दिलया कि ब्रांड के साथ उद्योगों को भी बढ़ावा दिया जाएगा, किसानों हितों का पूरा ख्याल रखा जाएगा।