सभी खबरें

खरगोन:- पुलिस के गिरफ्त में आया शातिर चोरों का गिरोह, ये चीजें हुई बरामद

खरगोन:- पुलिस के गिरफ्त में आया शातिर चोरों का गिरोह

खरगोन/ लोकेश कोचले – पुलिस को मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर शातिर चोरो के गिरोह को पकड़ने में सफलता मिली थी.  प्राप्त जानकारी के अनुसार पुलिस को मुखबिर से सुचना मिली की संजयनगर निवासी भय्यू उर्फ अकलीम के पास सोने चांदी के जेवर रखे थे. सोने चांदी के जेवरों का बिल नहीं होने से किसी भी दुकान पर बेचने नहीं जा रहा था वह अपने साथियों की मदद से उन को बेचने की फिराक में लगा हुआ था. मुखबीर की सूचना पर मिली पुलिस द्वारा टीम गठन की गई और अकलीम को हिरासत में लेकर बारीकी से पूछताछ की तो उसने सारे जुर्म उगल दिए.  अपने साथी मोईन , सलमान, अनीश खान के साथ मिलकर शहर में कई जगह चोरियां की की बात कबूली पूछताछ पर आरोपियो ने लाकडाउन के पहले करीब 1 माह पूर्व उनके द्वारा जवाहर मार्ग पर केनरा बैंक के सामने पैदल चलती महिला के गले से चलती मोटर साइकिल से मंगलसूत्र लूटा और अन्य 8 जगह पर चोरी करना कबुल किया बिस्टान रोड कृषि उपज मंडी के सामने किराना दुकान पर शक्कर, तेल, चावल,पोहा आदि पिकअप वाहन में भरकर चोरी करना बताया गया. पुलिस ने वाहन को भी जब्त कर लिया ओर चारो आरोपियों को रिमांड हेतु न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत किया है। इस कार्यवाही में थाना प्रभारी खरगोन जगदीश गोयल के सहित उनि करन राज सिंह जोधा, प्रआर मनमोहन, प्रआर लक्ष्मीकांत मीणा, आर. रामसेवक, आर. हेमन्त, पवन, रामलाल, संतोष शुक्ला को पुलिस अधीक्षक खरगोन द्वारा थाना कोतवाली की टीम के द्वारा किये गये सराहनीय कार्य हेतु पुरुस्कृत करने की घोषणा की गयी। 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Back to top button