रायसेन : कृषि विभाग किसानों को नहीं दे पाऐ मास्क, संभागायुक्त और कलेक्टर के सामने बिना मास्क के बैठे रहे किसान
संभाग आयुक्त के सामने हुई किसान खेत पाठशाला
कृषि विभाग किसानों को नहीं दे पाऐ मास्क,
संभागायुक्त और कलेक्टर के सामने बिना मास्क के बैठे रहे किसान
रायसेन से अमित दुबे की रिपोर्ट : – विगत दिनों से जिले भर में प्रारंभ हुई किसान खेत पाठशाला का संभाग आयुक्त कविंद्र कियावत और कलेक्टर उमाशंकर भार्गव ने ब्लॉक गैरतगंज में किसान खेत पाठशाला का निरीक्षण किया। वहीं कियावत ने किसानों से रूबरू होते हुए सरकार की अनेक योजना का क्रियान्वयन करते हुए जानकारी उपलब्ध कराई। वहीं कलेक्टर उमाशंकर भार्गव ने सभी किसानों को किसान संबंधित जानकारी देते हुए उनको आगामी समय में कृषि बुबाई की जानकारी दी गई। वहीं कृषि विभाग की नाकामी इस कदर सामने आई कि किसानों को बैठने के लिए कुर्सी तक उपलब्ध नहीं करा पाया। हद तो तब हो गई कि कई किसान तो संभाग आयुक्त और कलेक्टर के सामने बिना मास्क के बैठे हुए नजर आए। अब इसी से अंदाजा लगाया जा सकता है कि जिले के अधिकारी ही कोरोना महामारी का पालन कराने में नाकाम नजर आ रहे हैं तो कैसे ग्रामीण क्षेत्रों में इस महामारी से लोग बच सकेंगे। जहां तक की कृषि विभाग हर तरह की योजनाओं की जानकारी किसानों को पहुंचाने में असमर्थ दिखाई देता है। वहीं आज फिर कृषि विभाग के अधिकारी एनपी सुमन द्वारा यह अनदेखी की गई अब इसका जिम्मेदार कौन होगा, अब देखना होगा कि संभाग आयुक्त और कलेक्टर इस संबंध में क्या कार्रवाई करते हैं।