सभी खबरें

मात्र 25 मिनिट की बारिश ने खोली दी नगरपालिका की व्यवस्थाओं की पोल

 

 *रायसेन से अमित दुबे की रिपोर्ट

निचली वस्तियों में भरा पानी, निकासी की नही है व्यवस्था

 *रायसेन* । मौसम की बेरुखी के चलते जंहा जुलाई माह में बारिश नही हुई। बही किसानों को जोरदार बारिश का इंतजार था। बुधवार को हुई झमाझम जोरदार बारिश ने शहर को तरबतर कर दिया । महज 25 मिनिट की जोरदार बारिश ने निचली बस्तियों में रह रहे लोगों के लिए जंहा मुश्किलो में डाल दिया वहीं बारिश के लिए पूर्व से नपा द्वारा की गई तैयारियों की पोल खोल कर रख दी। बतादें की रायसेन शहर में वर्षों से ड्रेनेज सिस्टम पर सबाल खड़े होते रहे है। लिहाजा नपा अध्यक्ष से लेकर स्थानीय जनप्रतिनिधियों द्वारा समय समय पर नालों ओर नालियों का निर्माण मरम्मत कार्यो के लिए लाखों के बजट से कार्य भी कराए गए। लेकिन आज भी नगर के मध्य महामाया चौक में बारिश के जलभराव की समस्या से नगर वासियो को निजात नहीं मिल सकी है। लिहाजा अभी तक नपा द्वारा किये गए प्रयासों पर प्रश्नचिन्ह खड़े होना लाजमी है। अभी तो बारिश अपनी पूर्ण गति पर नही पहुंची है। जब पूर्ण रूप से बारिश सबाब पर पहुंचेगी तो नगर के लोगों को किस हालात का सामना करना होगा इसका  अंदाजा आज के दृश्यों से सहज ही लगाया जा सकता है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Back to top button