सभी खबरें
द लोकनीति की खबर का असर, नपा पिपरिया ने कराई परिसर की सफाई

- परिसर की सफाई कर ब्लीच पाउडर का छिड़काव किया
- बीते 21 नवम्बर को द लोकनीति ने परिसर की गंदगी को किया था उजागर
पिपरिया। बीते 21 नवम्बर को द लोकनीति ने नगरपालिका परिसर में फैली गंदगी को उजागर किया था. दरअसल पंडित दीनदयाल उपाध्याय गार्डन परिसर में स्थित जयप्रकाश कस्तूरबा कन्याशाला की बिल्डिंग में पिछले 2 साल से नगरपालिका का अस्थाई कार्यालय संचालित हो रहा है. गंदगी से यहाँ डेंगू का प्रकोप फैल रहा था. कन्या शाला में जो छात्राएं पढ़ती हैं उन्हें भी इस समस्या से गुजरना पड रहा था.
इस खबर के सामने आने के बाद अब नगरपालिका की नींद खुली और परिसर की सफाई की गयी. नपा ने परिसर की सफाई कर ब्लीच पाउडर का छिड़काव किया.