सभी खबरें
Satna : राशन और जरूरी सामान के लिए इन नम्बरों पर करें संपर्क ,तम्बाकू-पान मसाले और ध्रूमपान पर रोक
सतना से संवाददाता सैफी खान कि रिपोर्ट
कोरोना वायरस से किये गए लॉक डाउन के बीच किसी गरीब को भोजन कि दिक्कत न हो इसके लिए जिले में हेल्पलाइन नम्बर जारी किये गए हैं। कोरोना वायरस (कोविड-19) के लॉक डाउन अवधि में ग्रामीण तथा शहरी क्षेत्र के जरूरतमंद व्यक्तियों को भोजन व्यवस्था, सैनिटाइजेशन एवं अन्य सहायता के लिए आवश्यक हेल्पलाइन नंबर जारी किए गए हैं।
इन नम्बरों पर तभी कॉल करें जब आपको जरूरी आवयश्कता हो।
तम्बाकू उत्पाद तथा धूम्रपान का उपयोग प्रतिबंधित
कोरोना वायरस (कोविड-19) और संचारी रोगों के फैलने से बचाव हेतु जिले के सभी सरकारी /गैर सरकारी कार्यालयों एवं परिसरों, सभी स्वास्थ्य संस्थानों, शैक्षणिक संस्थान, थाना एवं सभी सार्वजनिक स्थलों में तंबाकू पदार्थ तथा सिगरेट, बीड़ी, खैनी, गुटखा, पान मसाला व जर्दा का उपयोग पूर्णतः प्रतिबंधित किया गया है।