सभी खबरें

सतना :- किसानों को किसान क्रेडिट कार्ड वितरित "सबको साख-सबका विकास"

सतना :- किसानों को किसान क्रेडिट कार्ड वितरित सबको साख-सबका विकास
सतना से सैफ़ी खान की रिपोर्ट :-
 गरीब कल्याण सप्ताह कार्यक्रम के अंतर्गत प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि के पात्र हितग्राहियों, दुग्ध उत्पादक कृषकों तथा मत्स्य पालक कृषकों को किसान क्रेडिट कार्ड का वितरण एवं सहकारी बैंकों द्वारा कृषकों को शून्य प्रतिशत ब्याज दर पर ऋण उपलब्ध कराने हेतु वित्तीय सहायता प्रदान करने का ‘सबको साख-सबका विकास’ कार्यक्रम मुख्यमंत्री  शिवराज सिंह चौहान के मुख्य आतिथ्य में राज्य स्तर पर आयोजित किया गया। राज्य स्तरीय कार्यक्रम में मुख्यमंत्री  चौहान द्वारा 63 हजार कृषकों, पशुपालकों एवं मत्स्य पालक हितग्राहियों को नवीन किसान क्रेडिट कार्ड वितरित किए गए। साथ ही प्रदेश के किसानों को शून्य प्रतिशत ब्याज पर ऋण प्रदान करने के लिये सहकारी बैंकोंध्समितियों को 800 करोड़ रूपये की शासकीय सहायता भी उपलब्ध कराई गई।
     सहकारी बैंक व विभाग द्वारा मुख्यमंत्री के कार्यक्रम के प्रसारण की व्यवस्था जिला स्तर पर जिला सहकारी केन्द्रीय बैंक मर्यादित सतना में की गई। कार्यक्रम में संचालक  कमलाकर चतुर्वेदी, सहकारी बैंक के मुख्य कार्यपालन अधिकारी  राजेश रैकवार, बैंक प्रबंधक  रमाकांत पटेल, रामेश्वर तिवारी, राजमणि द्विवेदी, मुन्ना सिंह, बसंती कुशवाहा, मनभरण सिंह, केएल कामरानी, एससी गुप्ता, एसके पटेरिया, आशीष मिश्रा, राजबहादुर सिंह सहित सहकारी विभाग के अधिकारी एवं  कर्मचारी तथा हितग्राही कृषक उपस्थित थे। 
     कार्यक्रम में अतिथियों द्वारा जिले के 12 किसानों- सर्वश्री शिव सिंह, शिवबहादुर सिंह, धर्मेन्द्र सिंह, उमेश सिंह, धमेन्द्र शुक्ला, संदीप पाण्डेय, भूपदेव गर्ग, शीतला प्रसाद, देवकी बाई, बाल गोविन्द केवट, महिपाल सिंह एवं अमित विश्वकर्मा को किसान क्रेडिट कार्ड प्रदान किये गये। इस कार्यक्रम के प्रसारण की व्यवस्था कोविड-19 प्रोटोकाल के साथ की गई।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Back to top button