भोपाल में हुआ देश का दूसरा सबसे सख्त लॉकडाउन, नही मिलेंगे किराना और सब्जी
भोपाल में हुआ देश का दूसरा सबसे सख्त लॉकडाउन, नही मिलेंगे किराना और सब्जी
इंदौर के बाद राजधानी भोपाल में कोरोना की हालत सबसे ज्यादा गंभीर बनी हुई है जिसकी वजह से यहां रविवार की रात 12 बजे से पूरी तरह से लॉकडाउन लगा दिया गया जिसकी वजह से यहां किराना और सब्जी की दुकाने भी अब बंद रहेंगी और सख्ती के साथ इस चीज का पालन किया जा रहा है क्योंकि हालत बेकाबू होने का डर लगातार बना हुआ है। हालांकि जरूरी चीजों में शामिल दवा और दूध की बिक्री होती रहेगी। इसके अलावा पेट्रोल पंप खुले रहेंगे और गैस सिलेंडर की भी डिलेवरी होती रहेगी।
फोन से मिलेगी कुछ मदद
किराना के सामान की होम डिलेवरी हो सकती है। कलेक्टर तरुण पिथोड़े के निर्देश पर अतिर्कित जिला दंडाधिकारी सतीश कुमार ने लॉकडाउन का संशोधित आदेश जारी किया था। लेटर में लिखा है कि उक्त आदेश में आंशिक संसोधन करते हुए दुध एवं दवाई दुकानों को छोड़कर शेष समस्त प्रकार की दुकानें आगामी आदेश तक बंद रहेंगीं। आम नागरिक को सिर्फ निकटतम दुग्ध और दवाई दुकान तक स्वयं या अकेले जाने हेतु अनुमति रहेगी। उपरोक्त स्थिति में नगर निगम द्वारा खाना वितरण प्रणाली एवं केवल होम डिलीवरी जो सक्षम अधिकारी द्वारा अधिकृत किया गया हो वो चालू रहेंगी।