सभी खबरें
कनिका कपूर की आखिरी रिपोर्ट में कोरोना निगेटिव की पुष्टि, घर जाने की मिली इजाज़त
कनिका कपूर की आखिरी रिपोर्ट में कोरोना निगेटिव की पुष्टि, घर जाने की मिली इजाज़त
बॉलीवुड की पॉपुलर सिंगर कनिका कपूर हाल ही कोरोना वायरस से संक्रमित होने के बाद भी तीन हाइप्रोफाइल पार्टी में शामिल हुई थी। जिसके बाद उन पर FIR की गई थी अब कनिका कपूर की मेडिकल जांच में कोरोना नेगिटिव की पुष्टि हुई है जिसके बाद उन्हें अस्पताल से छुट्टी मिल गई है और अब वो घर जा सकती है। लेकिन उनकी मुश्किले अभी खत्म नही हुई है। क्योंकि कनिका कपूर (Kanika Kapoor) के खिलाफ शहर के सरोजनी नगर पुलिस स्टेशन में भारतीय दंड संहिता (आईपीसी) की धारा 188, 269 और 270 के तहत मामला दर्ज किया गया है. यह प्राथमिकी लखनऊ के मुख्य चिकित्सा अधिकारी (सीएमओ) द्वारा दर्ज की गई शिकायत के आधार पर दर्ज की गई थी. वह देश की पहली बॉलीवुड सेलिब्रिटी हैं