सभी खबरें
Maharashtra Breaking News Live अब शिवसैनिक बने चौकीदार, NCP विधायकों का दे रहे है पहरा

- कांग्रेस और एनसीपी अलपा रही है 'राग विधायक बचाओ'
- शिवसैनिक चौकीदार की तरह एनसीपी के विधायकों की कर रहे है पहरेदारी
- विधायक पवई के होटल रेनेसां में ठहरे है
महाराष्ट्र की राजनीति राज्य की सीमाओं को लांघती हुई सुप्रीम कोर्ट तक पहुँच चुकी है. बीती रात से कांग्रेस और एनसीपी 'राग विधायक बचाओ' अलपा रही है. सत्ता के लिए नए-नए पापड बेले जा रहे है. खेल लगातार पेचीदा होता जा रहा है. इसी बीच एक दिलचस्प खबर आ रही है. शिवसैनिक चौकीदार की तरह एनसीपी के विधायकों की पहरेदारी कर रहे है.
एनसीपी विधायकों को हॉर्स ट्रेडिंग के चंगुल से बचाने के लिए होटल में रखा गया है. शरद पवार के दावे के अनुसार 49 विधायक उनके साथ है. उन्हें खरीद फरोख्त से बचाने के लिए जिस होटल में रखा गया है. उस पर शिवसैनिक पहरा दे रहे है. बता दें कि ये विधायक पवई के होटल रेनेसां में ठहरे है. एनसीपी के एक-एक विधायकों पर शिवसैनिक पैनी नज़र गड़ाए हुए है.