सभी खबरें

Maharashtra Live: चाचा की यह बात सुन पिघल गया भतीजे का दिल, फिर लिया यह फैसला 

महाराष्ट्र / खाईद जौहर – महाराष्ट्र की सियासत में आज उस समय नया मोड़ आया जब फ्लोर टेस्ट के पहले महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस और डिप्टी सीएम अजित पवार ने इस्तीफा दिया।

बता दे कि आज अजित पवार को काफी मनाने की कोशिश की गई।आज सुबह मुंबई के ट्राइडेंट होटल में शरद पवार, सुप्रिया सुले, प्रफुल्ल पटेल और जयंत पाटिल ने अजित पवार से मुलाक़ात की। इस मुलाकात में उनसे इस्तीफा देने की मांग की गई थी। 

बताया जा रहा है कि इस मुलाकात में सुप्रिया सुले ने अजित पवार से निवेदन किया कि आपका फ़ैसला ग़लत है और बीजेपी की सरकार बनने नहीं जा रही हैं। आप घर वापसी कर लीजिए।

वहीं, शरद पवार ने कहा कि मैं तुमसे नाराज़ नहीं हूं। महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री पद से इस्तीफ़ा देकर वापिस अपने घर आ जाओ। शरद पवार ने अजित से कहा कि अगर तुम इस्तीफ़ा नहीं दे सकते तो कल जब विधानसभा में विश्वास मत होगा तो वहां मत आना। क्योंकि तुम कल बहुमत साबित नहीं कर पाओगें।

शायद इस बात को अजित पवार ने गंभीरता से लेते हुए, और सोच विचार कर इस्तीफा दिया। उनके इस्तीफा देने के बाद देवेंद्र फडणवीस ने भी मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा दिया। 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Back to top button