सभी खबरें

देखें video अवैध शराब को लेकर क्या बोल गए गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा

 देखें video अवैध शराब को लेकर क्या बोल गए गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा

  • गोसलपुर थाने के नवनिर्मित थाना भवन का किया लोकार्पण
  • अवैध शराब बनाने वालों पर कड़ी से कड़ी सजा के लिए पुलिस को दिए हैं सख्त निर्देश

देखें  video – https://youtu.be/n9S0Y_oHS0o
द लोकनीति डेस्क सिहोरा
प्रदेश के गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा बुधवार को जबलपुर में थे। कानून व्यवस्था की पुलिस कंट्रोल रूम में समीक्षा करने के बाद गृहमंत्री सिहोरा के गोसलपुर क्षेत्र पहुंचे जहां उन्होंने गोसलपुर थाने के नवनिर्मित थाना भवन का लोकार्पण किया। मुरैना में अवैध जहरीली कच्ची शराब के कारण 25 लोगों की मौत हो गई थी। अवैध शराब से हुई मौतों के बाद पुलिस और प्रशासन सख्ती के मूड में आया और पूरे प्रदेश में अवैध शराब को लेकर अभियान चलाया गया। ऐसे ठेकों और अवैध शराब के ठेकों पर पुलिस प्रशासन और आबकारी विभाग लगातार कार्रवाई कर रहा है। 

गोसलपुर में थाना भवन के लोकार्पण के दौरान द लोकनीति ने अवैध शराब को लेकर गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा से बात करने पर उन्होंने कहा कि कच्ची अवैध शराब बनाने वालों पर लगातार ठोस कार्रवाई हो रही है। जितने 5 सालों में प्रकरण बनाए गए उतने जनवरी माह में हो गए हैं। अवैध शराब बनाने वालों  के खिलाफ जितनी कड़ी से कड़ी सजा हो सके इसको लेकर पुलिस को सख्त निर्देश दिए गए। 


पुलिस भर्ती में सभी को मिलेंगे समान अवसर
पुलिस विभाग में सेवानिवृत्ति की आयु 63 वर्ष किए जाने को लेकर गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि सभी को समान अवसर और मौके मिलेंगे। इसमें किसी तरह की कोताही बढ़ती नहीं जाएगी। सरकार की  मंशा है कि युवाओं को अधिक से अधिक रोजगार दिए जाने का मौका मिले।


 एक करोड़ तेरह लाख की लागत से बना नया थाना भवन
गोसलपुर के नये थाना भवन का लोकार्पण डाॅ. नरोत्तम मिश्र मंत्री , विधायक सिंहोरा नंदनी मरावी, अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक अशोक अवस्थी  पुलिस महानिरीक्षक जबलपुर जोन, भगवत सिंह चैहान एवं पुलिस अधीक्षक जबलपुर सिद्धार्थ बहुगुणा  की उपस्थिति में किया गया।  गोसलपुर थाने के नए नवनिर्मित थाना भवन एक करोड़ 13 लाख की लागत से तैयार हुआ है। इस अवसर पर पूर्व भारतीय जनता युवा मोर्चा प्रदेश अध्यक्ष अभिलाष पांडे,  भारतीय जनता पार्टी, जिला ग्रामीण अध्यक्ष रानू तिवारी, सोनू बचवानी, भाजयुमो जिला ग्रामीण अध्यक्ष राजमणि बघेल, पुष्पराज बघेल, पवन गुप्ता, अनंत नोगरहिया, अंशु परोहा , अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ग्रामीण  शिवेश सिंह  बघेल, म.प्र. पुलिस हाउसिंग बोर्ड के परियोजना यंत्री  व्ही.के. तिवारी, सहायक यंत्री आर.के. हल्दकार,  नगर पुलिस अधीक्षक अधारताल अशोक तिवारी,  थाना प्रभारी गोसलपुर  संजय भलावी, रक्षित निरीक्षक  सौरव तिवारी एवं क्षेत्रिय गणमान्य नागरिक तथा थाना गोसलपुर के अधिकारी कर्मचारी उपस्थित थे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Back to top button