खरगोन :- आयुष विभाग ने 3 लाख से अधिक लोगों को वितरित की दवाई और गोलियां
- आयुष विभाग ने 3 लाख से अधिक नागरिकों को वितरित की दवाई व गोलियां
खरगोन :- कोरोना वायरस व उसके बढ़ते प्रभाव को देखते हुए कलेक्टर गोपालचंद्र डाड ने आयुष विभाग को जिले की ग्रामीण व शहरी क्षेत्रों में दल बनाकर होम्योपैथी औषधि आर्सेनिक एल्बम 30 गोली तथा दवा वितरित करने के निर्देश जारी किए गए थे।
कलेक्टर डाड के निर्देश पर आयुष विभाग द्वारा करीब 3 लाख से अधिक गोली व दवा का वितरण कर चुका है। जिला आयुष अधिकारी डॉ. वासुदेव आसलकर ने बताया कि विभाग ने 42 दलों का गठन किया, जो 8 मार्च से लगातार ग्रामीण व शहरी क्षेत्रों में जाकर गोली व दवा का वितरण कर रहा है। 8 मार्च से 20 अप्रैल तक की स्थिति में दल द्वारा ग्रामीण क्षेत्रों में 127995 व्यक्तियों को आर्सेनिक एल्बम 30 गोली व 231285 व्यक्तियों को दवाई वितरित कर चुका है। इसी तरह शहरी क्षेत्रों में 9163 व्यक्तियों को दवा तथा 6688 व्यक्तियों को आर्सेनिक एल्बम 30 गोली वितरित की है।
जिले में कोरोना वायरस के संक्रमित मरीज पाए जाने वाले क्षेत्रों को कंटेनमेंट एरिया घोषित किया गया है.जिले में ऐसे कुल 11 कंटेनमेंट एरिया घोषित किए गए है। इन कंटेनमेंट एरिया में कार्य करने वाले विद्युत कर्मियों को पीपीई किट, मास्क एवं गलब्स दिए गए। कार्यपालन यंत्री श्रीकांत बारस्कर ने बताया कि सोमवार को विभाग ने ऐसे एरिया में कार्य करने वाले करीब 130 कर्मियों को पीपीई किट, मास्क एवं गलब्स प्रदान किए है।