बालाघाट:-क्वॉरेंटाइन सेंटर से घर आया युवक तो पिता ने कर दी हत्या
बालाघाट / गरिमा श्रीवास्तव :- मध्यप्रदेश(Madhyapradesh) के बालाघाट (Balaghat)में एक युवक हैदराबाद से पैदल यात्रा करके वापस आया था जिसके बाद उसे 14 दिन के क्वॉरेंटाइन सेंटर (Quarantine Centre)में रखा गया. पर वह क्वॉरेंटाइन अवधि पूरी किए बिना ही वापस आने की जिद पर अड़ गया.
पिता को डर था कि वह हैदराबाद (Hyedrabad)से आया है तो कहीं उसे कोरोना संक्रमण ना हो. जिसके बाद पिता ने युवक को बहुत रोका कि वह घर नहीं आए पर युवक नहीं मान रहा था जिसके बाद पिता ने उसकी लट्ठ से मारकर हत्या कर दी. बेटे की हत्या करने के बाद आरोपी पिता को गिरफ्तार कर लिया गया.
मृतक के भाई रूप चंद ने बताया कि जब युवक हैदराबाद जैसे रेड जोन इलाके से वापस आया तो वह घर आने की शुरू से ही ज़िद कर रहा था पर पिता ने कहा कि अभी तुम कुछ दिन गांव के क्वॉरेंटाइन सेंटर में रहो. रूपचंद ने बताया कि मृतक युवक फरवरी माह में सिकंदराबाद गया था. 1 मई को वह तहसील बैहर पहुंचा जहां पर इन्हें एक दिन के लिए क्वॉरनटीन में रखा गया फिर ग्राम पंचायत कुगांव में दो दिन रखा गया. तीसरे दिन सभी को होम क्वॉरनटीन होने का कहकर घर भेज दिया गया.
पर जब युवक घर पहुंचा तो बाप बेटे में विवाद हो गया. और पिता ने टेकचंद की सर पर लट से 24 वार किए और जिसके बाद उसे बैहर अस्पताल में भर्ती कराया गया पर डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया.