Lockdown सिर्फ जनता के लिए, नेताओं को मनमानी की छूट
भोपाल डेस्क: कोरोनावायरस के कारण देश में जारी लॉकडाउन के बीच कर्नाटक राज्य एक हाईप्रोफाइल शादी का गवाह बना। बेंगलुरु में लॉकडाउन व शारीरिक दूरी के नियमों को ताक पर रखते हुए शुक्रवार को पूर्व सीएम एचडी कुमारास्वामी के बेटे निखिल कुमारास्वामी व कांग्रेस के पूर्व आवासीय मंत्री एम कृष्णप्पा की पोती रेवती का विवाह धूमधाम से संपन्न हुई। इस समारोह में सोशल डिस्टेंसिंग के नियमों का खुलकर उल्लंघन किया गया।
इस कार्यक्रम में सोशल डिसटेंसिंग के पालन का दावा किया गया है। लेकिन तस्वीरों से साफ है कि यहां सोशल डिस्टेंसिंग की जमकर धज्जियां उड़ रही हैं। हालांकि, कोरोना वायरस लॉकडाउन की वजह से मेहमानों की संख्या कम रही और लोगों के देखने के लिए मंडप के पास बड़ी टीवी स्क्रीन्स लगाई गई थीं। वहीं इस मसले पर सवाल उठने के बाद कर्नाटक के डिप्टी सीएम सीएन अश्वत्थनारायण ने इस पर कार्रवाई करने की बात कही है। उन्होंने बताया, 'मैंने रामनगर डिप्टी कमिश्नर से रिपोर्ट मांगी है। मैं पुलिस सुप्रिटेंडेंट से बात करूंगा, हमें इसपर कार्रवाई करनी होगी।'
बता दें कि कर्नाटक की राजधानी बेंगलुरू से करीब 28 किमी दूर रामनागरा स्थित फॉर्महाउस में यह समारोह आयोजित हुआ। समारोह के फोटो से साफ नजर आता है कि किसी ने भी मॉस्क अथवा ग्लव्ज नहीं पहने थे और सोशल डिस्टेसिंग का पालन भी नहीं हुआ। पहले निखिल की शादी रामनगर के पास 95 एकड़ भूमि पर करने की योजना बनाई गई थी जिसमें पार्टी के लाखों कार्यकर्ता और शुभचिंतकों को शामिल होना था। उसके बाद बंगलूरू में भव्य रिसेप्शन आयोजित होना था। निखिल ने कुछ कन्नड़ फिल्मों में अभिनय किया है। शादी के आयोजन में भले ही मीडिया को जाने की इजाजत ना दी गई हो। लेकिन वेन्यू पर करीब 30-40 गाड़ियों का जमावड़ा जरूर देखा गया।