सभी खबरें
मध्यप्रदेश : 7 साल की बच्ची के साथ बलात्कार और हत्या के आरोपी को मिली फांसी की सजा
मध्यप्रदेश : मध्यप्रदेश के विदिशा जिले की पॉक्सो कोर्ट ने 7 साल की बच्ची के साथ बलात्कार और हत्या के आरोपी को फांसी की सजा सुनाई है। दरअसल यह मामला करीब 4 साल पुराना हैं। मिली जानकारी के अनुसार विदिशा के पूरनपुरा निवासी आरोपी रवि मालवी(27) ने सात साल की बच्ची के साथ बलात्कार कर उसकी हत्या कर दी थी। बता दे कि इस मामले का प्रकरण पॉक्सो कोर्ट में चल रहा था। इस मामले में कोर्ट ने सोमवार को आरोपी रवि मालवी उर्फ टोली को फांसी की सजा सुनाई है। आरोपी पर पॉक्सो एक्ट के तहत मुकदमा चलाया गया था।