सभी खबरें
कौन होगा बिहार का मुख्यमंत्री? विधायक दल की बैठक में नीतीश कुमार चुने गए विधायक दल के नेता, ये होंगे उपमुख्यमंत्री

कौन होगा बिहार का मुख्यमंत्री! विधायक दल की बैठक में नीतीश कुमार चुने गए विधायक दल के नेता, ये होंगे उपमुख्यमंत्री
बिहार:- बिहार में इस वक्त इस विषय पर चर्चा हो रही है कि मुख्यमंत्री किसे बनाया जाएगा.. हालांकि कयास ही लगाए जा रहे हैं कि नीतीश कुमार के नाम पर एक बार फिर से मुहर लग सकती है. सुबह विधायक दल की बैठक संपन्न हुई जिसमें नीतीश कुमार विधायक दल के नेता चुने गए.
वहीं नितीश कुमार चाहते थे कि सुशील कुमार मोदी उप मुख्यमंत्री बने पर भाजपा उन्हें केंद्र में मंत्री बना सकती है.
ऐसा माना जा रहा है कि रामविलास पासवान की जगह सुशील कुमार को केंद्र में ले जाया जाएगा. और उन्हें मंत्री पद दिया जाएगा..
लगभग यह तय हो गया है कि सुशील कुमार मोदी को केंद्र में मंत्री बनाया जाएगा आज शाम भाजपा इसकी घोषणा कर सकती है..