इमरती देवी को लगाई किसने डांट? सुबह तक थी विधायक शाम तक बन गई मंत्री।
भोपाल / विवेक पाण्डेय :- अभी थोड़ी देर पहले द लोकनीति ने यह खबर चलाई थी, जिसमें आपको यह बताया गया था कि किस तरह से इमरती देवी ने अपने ट्विटर अकाउंट से मंत्री पद हटाकर स्वयं को केवल डबरा से विधायक बताया था और अब चंद घंटों बाद ही शायद कांग्रेस के हाईकमान के किसी नेता ने उनके इस कार्य पर आपत्ति दर्ज करवाई होगी।
जिस तरह से मीडिया में यह पूरा मामला सामने आया इसके बाद उन्होंने अपनी पहचान को विधायक से तुरंत हटाते हुए वर्तमान मंत्री पद पर ही दुरुस्त कर लिया है।
हम आपको बता दें कि आज सुबह से जारी ट्विटर के hashtag# में ज्योतिरादित्य सिंधिया 1-2-3 पर ट्रेंड कर रहे हैं।
वहीं इस बीच इमरती देवी जो कि प्रदेश शासन में महिला बाल विकास विभाग में मंत्री पद पर हैं,क्योंकि उनकी तरफ से किया गया यह ट्वीट अबाउट चेंज बिल्कुल सामान्य नहीं दिखाई दे रहा है।
अभी डाली हुई जानकारी :-
सुबह दी हुई जानकारी :-
हालांकि यह सब कुछ इतना आसान नहीं नज़र आ रहा है, इसके पीछे कोई बहुत बड़ी वजह कोई बहुत बड़ा कारण नजर आ रहा है, वह कारण जानने के लिए जुड़े रहिए लोकनीति के साथ।