RSS विचारक जे नंद कुमार का दावा- बंगाल,बिहार,झारखण्ड और ओडिशा के कुछ हिस्सों को ग्रेटर इस्लामिक बंग्लादेश बनाने की हो रही साजिश
RSS विचारक जे नंद कुमार का दावा- बंगाल,बिहार,झारखण्ड और ओडिशा के कुछ हिस्सों को ग्रेटर इस्लामिक बंग्लादेश बनाने की हो रही साजिश
आरएसएस के विचारक जे नंद कुमार ने एक बड़ा दावा करके नई बहस छेड़ दी है.नंद कुमार ने दावा किया कि देश के 6 राज्यों के कुछ इलाकों में विशेष धर्म के लोगो को बसा कर ग्रेटर इस्लामिक बंग्लादेश बनाने की तैयारी बहुत तेजी से की जा रही है जो कि सही नही है। जे नंद कुमार ने दावा किया है कि पूर्वोत्तर के राज्य, पश्चिम बंगाल, बिहार, झारखंड और ओडिशा के कुछ हिस्सों को बांग्लादेश में मिलाकर ग्रेटर इस्लामिक बांग्लादेश बनाने की साजिश हो रही है.
जे नंद कुमार ने कहा है, ‘’आज देश में हिंदुत्व और हिन्दू शब्द को जानबूझकर बदनाम करने की कोशिश की जा रही है. हिंदुत्व का मतलब सिर्फ हिन्दू धर्म नहीं होता. आज पश्चिम बंगाल और केरल में हिंदूओं पर खतरा मंडरा रहा है. पश्चिम बंगाल में सामाजिक बदलाव हो रहा है.’’ उन्होंने कहा, ‘’आज नागरिकता संशोधन कानून और एनआरसी के विरुद्ध जो भी दंगे हो रहे हैं, उसके पीछे केरल के ट्रेंड बौद्धिक लोग काम कर रहे हैं.
देश को तोड़ने में ब्रेक इंडिया ब्रिगेड का हाथ
नंद कुमार ने आगे कहा, ‘’ब्रेक इंडिया ब्रिगेड देश को तोड़ने में जुटी हुई है. मुख्यमंत्री भी इसके लिए जिम्मेदार हैं. देश में देश के भीतर ही युद्ध छेड़ने की कोशिश की जा रही है. 'Hindutva For The Changing Times' किताब में कुछ भी भावनाओं में बहकर नहीं लिखा गया बल्कि तथ्यों और आंकड़ों के हिसाब से लिखा गया है.’’
पाठ्यक्रमों से हिंदुओं से जुड़े शब्दों में बदलाव
नंद कुमार ने दावा किया, ‘’बंगाल का रंग बदला जा रहा है. एक खास धर्म के लोगों को लाकर बसाया गया है. पाठ्यक्रमों से हिंदुओं से जुड़े शब्द बदले जा रहे हैं. हिंदुओं के त्यौहारों पर रोक लगाई जा रही है.