Indore: अब भू-माफिया चंपू अजमेरा और चिराग शाह का क्लब हाउस तोड़ा गया, नगर निगम की बड़ी कार्यवाई
इंदौर से खाईद जौहर की रिपोर्ट – इंदौर के माफिया जीतू सोनी के बाद अब नगर निगम और प्रशासनिक अमले के हाथ भू-माफिया रितेश उर्फ चंपू अजमेरा और चिराग शाह लगे। गुरुवार काे नगर निगम और प्रशासनिक अमले ने भू-माफिया चंपू अजमेरा और चिराग शाह के रिंग राेड पर द एड्रेस टाउनशिप में निर्माणाधीन क्लब हाउस को तोड़ दिया।
बताया जा रहा है कि गुरुवार सुबह 8 बजे बॉम्बे हॉस्पिटल चौराहे के पास इस कार्रवाई को अंजाम दिया गया। तीन जेसीबी, पोकलेन और दर्जनों मजदूरों के दल ने तीन घंटे में इस ढहाया। बता दे कि नगर निगम की ये बड़ी कार्यवाई आयुक्त रजनीश कसेरा, एसडीएम सोहन कनाश और उपायुक्त महेंद्रसिंह के नेतृत्व में हुई।
अफसरों के मुताबिक क्लब हाउस बनाने के लिए आवश्यक मंजूरियां नहीं हैं। अफसरों ने बताया कि क्लब हाउस को बनाए जाने के लिए ली जाने वाली प्रशासनिक अनुमतियों में कुछ अनियमितताएं मिली थीं। वहीं, रहवासियों ने अधिकारियों से कहा कि क्लब हाउस के लिए हमने रुपए जमा किए थे। इसे तोड़ेंगे तो नुकसान हमारा ही होगा।