सभी खबरें

PWD मंत्री गोपाल भार्गव ने बंगले के बाहर कर रखा था अतिक्रमण, नगर पालिका का चला बुलडोज़र 

मध्यप्रदेश/सागर – मंगलवार को प्रदेश के PWD मंत्री गोपाल भार्गव के गढ़ाकोटा स्थित बंगले के बाहर से अतिक्रमण हटाया गया। कार्रवाई के दौरान एसडीएम रहली जितेन्द्र पटेल, तहसीलदार कुलदीप पाराशर, थाना प्रभारी प्रशांत मिश्रा सहित नगर पालिका, राजस्व का अमला व पुलिस जवान मौजूद रहे। अमले ने मंगलवार को गढ़ाकोटा में करीब 150 अस्थाई अतिक्रमण तोड़े।

इसके साथ ही सागर-दमोह व पथरिया रोड से भी अतिक्रमण हटाया गया। 

बताया जा रहा है की मंत्री गोपाल भार्गव के यहां बंगले के बाहर पेड़-पौधे की क्यारियां बनाकर अतिक्रमण किया गया था। दोनों और करीब 4-4 फीट की क्यारियां बनाई थी। इनमें पेड़-पौधे लगे थे, जिन्हें अमले ने तोड़ दिया।

इधर, गढ़ाकोटा नगर पालिका सीएमओ मनीष परते ने बताया कि मंगलवार को दोपहर में अतिक्रमण के खिलाफ कार्रवाई शुरू की गई। सबसे पहले सागर-दमोह रोड से दुकानों के बाहर का अतिक्रमण हटाया गया। इसके बाद अमला पथरिया रोड पर दुकानों के बाहर का अतिक्रमण हटाने पहुंचा तो कुछ लोग बहस करने लगे। जिन्हें पुलिस की मदद से शांत कराया और अतिक्रमण तोड़ने की कार्रवाई की।

वहीं, अधिकारियों ने बताया कि मुनादी कराकर लोगों से अतिक्रमण हटाने के लिए कहा गया था। जिन ने नहीं हटाया उनका अतिक्रमण तोड़ा गया हैं।  

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Back to top button