सभी खबरें

उचित कार्रवाई करो, नहीं तो करूंगा आंदोलन, विधायक लक्ष्मण सिंह के बयान से मचा बवाल

मध्यप्रदेश/गुना – कोरोना संकटकाल (Corona Crisis) के बीच मध्यप्रदेश में चल रही राजनीति अपने अलग ही स्तर पर हैं। कही कांग्रेस (Congress) बीजेपी (BJP) पर हमला बोल रही है, तो कोई नेता प्रशासन (Administration) पर निशाना साध रहा हैं। हालही में दिग्विजय सिंह (Digvijay Singh) के छोटे भाई, व चाचौड़ा विधायक लक्ष्मण सिंह (Laxman Singh) ने प्रशासन के खिलाफ बड़ा हमला बोला हैं। साथ ही आंदोलन (Protest) करने की बात भी कही हैं।

दरअसल, चाचौड़ा विधायक लक्ष्मण सिंह ने बीते एक माह से अपने विधानसभा क्षेत्र में नहीं आ पा रहे हैं। ना ही दौरा कर रहे हैं। ऐसे में वो अपने क्षेत्र के लोगों से वीडियो कॉलिंग के जरिए जुड़े हुए हैं।

आज विधायक लक्ष्मण सिंह ने वीडियो कॉलिंग (Video Calling) के जरिए 1 दर्जन से अधिक किसानों (Farmers) से पंचायत के बार चर्चा की। इस दौरान उन्हें पता चला कि चाचौड़ा और बीनागंज क्षेत्र में बड़े पैमाने पर मुंह मांगा ब्याज वसूला जा रहा हैं। इस बात का पता चलते ही विधायक सिंह आग बबूला हो गए।

विधायक लक्ष्मण सिंह ने कहा कि इन सभी की सूची बनाकर प्रशासन को जल्द से जल्द पहुंचाई जाए और प्रशासन और पुलिस (Police) भारी भरकम ब्याज वसूलने वाले लोगों के खिलाफ उचित कार्रवाई करें नहीं तो मैं आंदोलन करूंगा। अब उनके ये बयान जिले में चर्चा का विषय बन गया हैं। 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Back to top button